Sunday, June 16th, 2024

पोंटिंग ने भारत के मुख्य कोच का प्रस्ताव ठुकराया, कहा, मेरी जीवनशैली में फिट नहीं बैठता

आवेश की सफलता का मंत्र: अच्छी नींद, अच्छा खाना और अच्छी गेंदबाजी

पोंटिंग ने भारत के मुख्य कोच का प्रस्ताव ठुकराया, कहा, मेरी जीवनशैली में फिट नहीं बैठता

भारत के कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया, करूंगा भी नहीं: एंडी फ्लावर

अहमदाबाद
 खाओ, सोओ, गेंदबाजी करो और दोहराओ। आवेश खान ने सफलता के मंत्र को सरल बना दिया है और इससे उन्हें फायदा हो रहा है जो इस साल के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए महत्वपूर्ण मैचों के दौरान उनके प्रदर्शन में देखा जा सकता है।

आवेश ने अधिकतर सपाट पिच पर खेले गए 15 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 9.81 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं और डेथ ओवरों में उनके नियंत्रण ने उन्हें इस बार एक अलग गेंदबाज बना दिया है।

बुधवार को आईपीएल एलिमिनेटर में रॉयल्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर जीत के दौरान तीन विकेट चटकाने वाले आवेश ने कहा, ‘‘मैंने अपने क्रिकेट को सरल बना दिया है – मुझे (अच्छी तरह से) सोना है, मुझे (अच्छी तरह से) खाना है और मुझे (अच्छी तरह से) गेंदबाजी करनी है और इसके अलावा और कुछ नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट एक सर्कल की तरह है, जितना छोटा रखेंगे, उतना ही बेहतर होगा। आप इस सर्कल को और बढ़ाएंगे तो आपको और अधिक कमियां दिखेंगी।’’ आवेश ने कहा, ‘‘इसने मेरी जिंदगी भी बदल दी है और मेरे क्रिकेट को भी प्रभावित किया है।’’

कैरेबिया और अमेरिका में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बुधवार को खुलासा किया कि पिछले साल आईपीएल के बाद एक व्यस्त घरेलू सत्र के बाद अपनी ताकत और कमजोरियों का विश्लेषण करने से उन्हें खुद के अंदर बेहतर खिलाड़ी को खोजने में मदद मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल जब मैं एलएसजी (लखनऊ सुपर जाइंट्स) के लिए खेला था तब मैंने रणजी ट्रॉफी के 10 मैच खेले थे जिसमें मैंने लगभग 320 ओवर गेंदबाजी की थी। मैं जो प्रयास कर रहा था, शरीर उसके अनुसार प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था।’’

 

पोंटिंग ने भारत के मुख्य कोच का प्रस्ताव ठुकराया, कहा, मेरी जीवनशैली में फिट नहीं बैठता

नयी दिल्ली
 ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि जल्द ही खाली होने वाले भारत के मुख्य कोच के पद के लिए उनसे संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इस पेशकश को अस्वीकार कर दिया क्योंकि यह अभी उनकी ‘जीवनशैली’ में फिट नहीं बैठता।

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में सात सत्र पूरे करने वाले पोंटिंग इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम टी20 कोच रह चुके हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि भारतीय कोच के पद के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई सुझाव आया था या नहीं।

पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा, ‘‘आईपीएल के दौरान कुछ आमने-सामने की बातचीत हुई थी, ताकि पता चल सके कि इस पद में मेरी दिलचस्पी है या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय टीम का सीनियर कोच बनना पसंद करूंगा लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर कुछ समय बिताना चाहता हूं…हर कोई जानता है कि अगर आप भारतीय टीम के साथ काम करोगे तो आप आईपीएल टीम में शामिल नहीं हो सकते।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘इसके अलावा राष्ट्रीय मुख्य कोच साल में 10 या 11 महीने की नौकरी है, और मैं इसे करना चाहता हूं, यह अभी मेरी जीवनशैली और उन चीजों में फिट नहीं बैठता है जिन्हें मैं वास्तव में करना पसंद करता हूं।’’

पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की और वह भारत आने के लिए तैयार लग रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे परिवार और मेरे बच्चों ने पिछले पांच सप्ताह आईपीएल में मेरे साथ बिताए हैं और वे हर साल यहां आते हैं और मैंने अपने बेटे को इसके बारे में बताया।’’

पोटिंग ने कहा, ‘‘मैंने कहा, ‘‘पापा को भारतीय कोच की नौकरी की पेशकश की गई है’ और उसने कहा, ‘बस इसे स्वीकार कर लीजिए पापा, हम अगले कुछ वर्षों के लिए वहां जाना पसंद करेंगे’।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे वहां रहना और भारत में क्रिकेट की संस्कृति को कितना पसंद करते हैं लेकिन अभी यह शायद मेरी जीवनशैली में पूरी तरह से फिट नहीं बैठता।’’

कुछ अन्य हाई प्रोफाइल नाम जैसे कि चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग, लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर (मार्गदर्शक) गौतम गंभीर को भी संभावित उम्मीदवारों के रूप में देखा जा रहा है। अगले महीने भारत के टी20 विश्व कप अभियान के बाद राहुल द्रविड़ मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे। बीसीसीआई ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई तय की है।

पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैंने कुछ अन्य नामों को भी चर्चा में देखा है। जस्टिन लैंगर का नाम कल चर्चा में आया, स्टीफन फ्लेमिंग का नाम भी थोड़ा चर्चा में आया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में गौतम गंभीर का नाम भी चर्चा में आया है। लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जो कारण बताएं हैं उनके कारण मेरे लिए यह संभव नहीं है।’’

 

भारत के कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया, करूंगा भी नहीं: एंडी फ्लावर

अहमदाबाद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर की भारतीय कोच पद के लिए दावेदारी पेश करने की कोई योजना नहीं है। जिंबाब्वे के इस पूर्व कप्तान ने आईपीएल प्लेऑफ से अपनी टीम के बाहर होने के बाद इसकी पुष्टि की।

राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद भारत के मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 27 मई तक नए कोच के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

फ्लावर ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने आवेदन नहीं किया है। मैं आवेदन नहीं करूंगा। मैं फिलहाल फ्रेंचाइजी लीग से जुड़कर खुश हूं।’’

माना जा रहा है कि गौतम गंभीर से संपर्क किया गया है लेकिन ना तो भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और ना ही बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सफल कोच रहे फ्लावर के मार्गदर्शन में 2012 में एलिस्टेयर कुक की अगुआई वाली टीम ने भारत में टेस्ट श्रृंखला जीती थी। फ्लावर इससे पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच रह चुके हैं और दुनिया भर में कई अन्य फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम के लिए साल में 10 महीने काम करने पर इस समय वह विचार नहीं कर रहे।

फ्लावर ने कहा, ‘‘मैं कुछ बेहतरीन संगठनों के साथ काम कर रहा हूं इसलिए मैं इस समय इससे बहुत खुश हूं।’’

आरसीबी के मुख्य कोच फ्लावर ने कहा, चिन्नास्वामी में हमें विशिष्ट कौशल वाले गेंदबाजों की जरूरत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने आईपीएल एलिमिनेटर में हार के साथ अपनी टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा कि चिन्नास्वामी में लगातार टी20 मैच जीतने के लिए केवल तेज गति कभी पर्याप्त नहीं होगी और उनकी टीम को अलग-अलग कौशल वाले गेंदबाजों की जरूरत होगी जो एक विशिष्ट योजना को अंजाम दे सकें।

आरसीबी ने टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार छह जीत के साथ ‘एलिमिनेटर’ के लिए क्वालीफाई किया। टीम ने हालांकि अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी में अधिकांश मैच गंवा दिए क्योंकि उसके तेज गेंदबाजों- मोहम्मद सिराज (इकोनॉमी रेट 9.18), लॉकी फर्ग्युसन (इकोनॉमी रेट 10.62), यश दयाल (इकोनॉमी रेट 9.14), रीस टॉपले (इकोनॉमी रेट 11.200)- में से कोई भी प्रभावशाली नहीं रहा। स्पिनर कर्ण शर्मा (इकोनॉमी रेट 10.58) भी महंगे साबित हुए।

फ्लावर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद कहा, ‘‘आपको (एम) चिन्नास्वामी (स्टेडियम) में निश्चित रूप से बेहद कुशल गेंदबाजों की जरूरत है। वहां सिर्फ गति ही जवाब नहीं है। आपको कुशल, बुद्धिमान गेंदबाजों और ऐसे लोगों की जरूरत है जो चिन्नास्वामी में खास योजनाओं के मुताबिक गेंदबाजी कर सकें।’’

अगले आईपीएल से पहले होने वाली बड़ी नीलामी के दौरान फ्लावर चाहते हैं कि आरसीबी खास तरह के खिलाड़ियों को चुने। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी उस बारे में बात नहीं करना चाहता – मैं अब भी इस मैच में जो हुआ उसे पचाने की कोशिश कर रहा हूं। (लेकिन) मुझे लगता है कि चिन्नास्वामी में कुछ खास गुण हैं जिनका हमें फायदा उठाने की जरूरत है।’’

बल्लेबाजी में फ्लावर बेहतर ‘पावर गेम’ वाले खिलाड़ी चाहते हैं जो लय बनाए रख सकें। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने देखा है कि पावर गेम ने हाल ही में टी20 क्रिकेट को कैसे प्रभावित किया है। बल्लेबाजी में आपको निश्चित रूप से उस तरह के बल्लेबाजों की जरूरत है जो लय बनाए रख सकें।’’

फ्लावर ने ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम का समर्थन करते हुए कहा कि यह दो भारतीय खिलाड़ियों को एक मैच में खेलने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें निश्चित रूप से कुछ सकारात्मकताएं हैं। अब एक अतिरिक्त भारतीय खेल रहा है और यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात है।’’

 

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा

लीड्स

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बुधवार को बारिश के कारण हेडिंग्ले में एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।

दोनों टीमें चार मैचों की इस श्रृंखला को अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अभ्यास के तौर पर देख रही हैं। इंग्लैंड गत चैंपियन है।

बुधवार को मैच रद्द होना इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा जिन्हें चोट के कारण लंबे समय से बाहर रहने के बाद अपनी फिटनेस साबित करने के लिए खेलने का समय चाहिए।

श्रृंखला का अगला मैच शनिवार को बर्मिंघम के एजबस्टन में खेला जाएगा जिसके बाद अगले सप्ताह कार्डिफ और लंदन के ओवल में मैच होंगे। इंग्लैंड अपना टी20 विश्व कप अभियान चार जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ शुरू करेगा जबकि पाकिस्तान अपना पहला मैच छह जून को अमेरिका के खिलाफ खेलेगा।


जीत की लय में वापसी करना महत्वपूर्ण है : सैमसन

अहमदाबाद

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से हराने के बाद कहा कि जीत की लय में वापसी करना महत्वपूर्ण है।

राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत से 24 मई को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में जगह बनायी जहां उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘कभी काफी बुरे दिनों होंगे तो कभी अच्छे दिन। लेकिन जीत की लय में वापसी करना महत्वपूर्ण है।’’

राजस्थान रॉयल्स को पिछले लगातार मैच में हार का सामना करना पड़ा है, इस बारे में सैमसन ने कहा, ‘‘पिछले चार-पांच मैचो में हमारे पास लय नहीं थी। हालांकि आज हमने जिस तरह से मैच खेला, जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं।’’ उन्होंने कहा,‘‘इस जीत का श्रेय खिलाड़ियों जाता है।’’

 

Source : Agency

आपकी राय

5 + 7 =

पाठको की राय