Thursday, May 23rd, 2024

सीबीएसई के 12वीं कक्षा के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

अजमेर.

सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा। करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। इन सभी विद्यार्थियों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है। पास प्रतिशत 87.98% रहा है। बोर्ड के अनुसार इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है।

लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 91.52 रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 और ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 50.00 रहा है । छात्र अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link पर क्लिक रिजल्ट की डिजीटल कॉपी देख सकते हैं। गौरतलब है कि बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है वहीं पिछले साल (2023) का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा था. यानी इस साल परिणामों में 0.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Source : Agency

आपकी राय

1 + 11 =

पाठको की राय