दलित सरपंच के साथ मारपीट, पीड़ित ने की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया
भिंड
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आने वाले मिहोना थाना क्षेत्र में तीन दबंगों ने मिलकर दलित सरपंच के साथ मारपीट की है। तीनों ही आरोपी गांव के ही हैं। आरोपीगण शराब के लिए पैसे मांग रहे थे। पीड़ित सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। इमलाहा गांव की यह घटना है।
सरपंच अमर सिंह ने पुलिस से शिकायत की है। सरपंच ने बताया कि गांव में रहने वाले अंकित , अनिल और राहुल उनसे पैसे मांग रहे थे और जब 500 रुपए आरोपियों को नहीं दिए गए तो इस बात से आरोपी इतने नाराज हुए की उन्होंने सरपंच को गाली देना शुरू कर दिया। जब सरपंच ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।
सरपंच के परिजनों ने जब बीच बचाव किया तो आरोपियों ने सरपंच के परिजनों से भी अभद्रता की है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने फरियादी सरपंच की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ एससी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली है।
पाठको की राय