आपको बतादे कि WhatsApp में एक नया फिचर आया है जिसका फायदा आपको मिलने जा रहा है। बतादे कि आए दिन बेवजह कई लोग गुड मॉर्निंग और गुड नाइट के नाम पर खूब सारे वीडियो और फोटो भेजते रहते हैं| दिनभर में कम से कम कुछ मैसेज ऐसे ज्ञान से भरे होते हैं जिनकी आपको बिलकुल भी जरूरत नहीं होती|
लेकिन अब आपको ऐसे फालतू वीडियो और फोटो से स्टोरेज खत्म होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है| एक नया टूल आ गया है जो बिना परेशानी चुटकियों में आपकी समाधान करेगा|
iPhone 12 पर पाए 63,000 रुपये का ऑफ, बशर्ते यह करना होगा
WhatsApp का नया WhatsApp Storage Management Tool
Take site the verge के मुताबिक WhatsApp ने हाल ही में यूजर्स के लिए एक नया टूल launch किया है| इसे स्टोरेज मैनेजमेंट टूल (WhatsApp Storage Management Tool) कहते हैं। अब इसकी मदद से आप बिना किसी समस्या के अपने फोन से उन फाइलों को डिलीट कर सकते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है। ये टूल एक बार में कई से वीडियो और फोटो डिलीट करने में काफी मददगार है।

कैसे युज़ करे इस टूल को
इस नए अपडेट में Storage Management Tool के रोल आउट की बात कर रहे थे। आपको सबसे पहले अपने फोन में चेक करना होगा कि इस टूल का फिचर आपके फोन में आया है या नहीं। बतादे कि इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है।

WhatsApp खोलिए। उसके बाद सेटिंग में जाकर स्टोरेज खोलें। इस सेक्शन में मैनेज स्टोरेज पर जाएं। अब यहां स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को एक्सेस किया जा सकता है। Settings > Storage and data > Manage storage
खास बात यह है इस रीडिजाइन किया गए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल कि, की यह उन फाइलों को लिस्ट करता है, जो साइज में 5MB से बड़ी हैं। इसके अलावा, आपको फाइलों को (FIle Size) के अनुसार सॉर्ट करने और हटाने से पहले उनको प्रीव्यू करने की सुविधा मिलेगी। रीडिजाइन किया गया टूल मौजूदा चैट लिस्ट को बनाए रखता है, जहां से आप उन थ्रेड को देख सकते हैं, जो अधिक स्टोरेज ले रहे हैं।
Highest MegaPixel Camera Phone, 15000 से भी कम में मिलेगा 64MP कैमरा