नमस्कार दोस्तो: आपको बतादे कि फिल्म “उजडा चमन” बहुत हि जल्द आने वाली है पहले इसके रिलीज डेट पर मंथन चल रहा था और अब यह तय हो गया है कि फिल्म “उजडा चमन” कि कब रिलीज किया जायेगा। इसके रिलीज करवाने में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने समर्थन किया है। ओर अजय देवगन ने फिल्म उजड़ा चमन का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है। साथ हि साथ अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है।

शायद आपको पता होगा कि फिल्म उजड़ा चमन और आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला दोनो फिल्मो का एक जैसा कंटेंट होने के कारण थोडी आलोचना हो रही हैं। और दोनों फिल्मों की लड़ाई सिमित न रहते हुए कोर्ट तक पहुंच गई थी। अब फिल्म उजड़ा चमन, बाला से पहले 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म उजड़ा चमन के समर्थन में कई बॉलीवुड सितारे आगे आए हैं।
देवगन ने बताई Ujda Chaman Release Date
फिल्म उजड़ा चमन का पोस्टर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। साथ हि साथ अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। उन्होने लिखा, फिल्म उजड़ा चमन 1 नवंबर को रिलीज हो रही है। पोस्टर में फिल्म उजड़ा चमन के लीड एक्टर सन्नी सिंह भी मौजूद हैं। इसके अलावा फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में सन्नी सिंह के को-स्टार कार्तिक आर्यन ने भी फिल्म का पोस्टर बिल्कुल अलग अंदाज में शेयर किया है।
सोनू का टीटू टकला हो गया
अपने ट्विटर अकाउंट पर कार्तिक आर्यन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, सोनू का टीटू टकला हो गया। और 1 नवंबर को उजड़ा चमन रिलीज होगी। आपको बतादे कि फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में दोनों एक्टर्स एक साथ नजर आए थे। दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया था।
हालाकी इससे पहले फिल्म उजड़ा चमन फिल्म बाला के बाद रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। आपको बतादे कि पहले, फिल्म उजड़ा चमन 8 नवंबर को रिलीज हो रही थी जबकि आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला 7 नवंबर को रिलीज हो रही थी। आपको बतादे कि अब फिल्म बाला तो अपने तय समय से रिलीज होगी, लेकिन उजड़ा चमन की रिलीज डेट बदलकर 1 नवंबर कर दी गई है।