नमस्कार दोस्तो: मिली जानकारि के अनुसार आपको बताते चले कि अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव होने वाले हैं। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रम्प को एक बार फिर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन से होगा। डेमोक्रेटिक की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस (Trump target on Kamala Harris) चुनावी मैदान में हैं। ट्रम्प ने हैरिस पर टिप्पणी (Trump’s target on Kamala Harris) करते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति बनने के लिए सक्षम नहीं हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यू हैंपशायर में आयोजित कैंपेन रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अमेरिका में एक महिला राष्ट्रपति को देखने का समर्थन करेंगे। लेकिन, डोनाल्ड ट्रम्प ने सुझाव दिया कि उनकी बेटी और व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रम्प इस तरह की भूमिका के लिए बेहतर उम्मीदवार होंगी।
Traditional Living Room Design Ideas And Decoration Tips In Hindi
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा-
‘आप जानते हैं कि मैं पहली महिला राष्ट्रपति को भी देखना चाहता हूं, लेकिन मैं किसी महिला राष्ट्रपति को उस स्थिति में नहीं देखना चाहता जिस तरह से वह ऐसा करेंगे और वो (कमला हैरिस) सक्षम नहीं हैं।’ ट्रम्प के इतना कहते ही वहां पर कुछ समर्थक इवांका ट्रम्प के नाम की नारेबाजी भी करने लगे। जिसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प (Trump) बोले, ‘ये वो लोग कह रहे हैं कि हमें इवांका चाहिए। मैं आपको जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा हूं।’
चाइना का मोदी सरकार पर सर्वे, जानकर आपके भी होश उड जाएंगे
जाने कोन है, कमला हैरिस
आपको बता दें कि 55 वर्षीय कमला हैरिस (Kamala Harris) पिछले साल तक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार की रेस में थी। लेकिन, उनको जनता के बीच समर्थन की कमी की वजह से वह इस रेस से बाहर हो गई थी। जिसके बाद वह चर्चा में तब आईं, जब जो बाइडेन ने उप-राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए उनका समर्थन किया। हैरिस के पिता जमैकन और मां भारतीय मूल की हैं। आपको बतादे कि वह पहली भारतीय-अमेरिकी और अश्वेत महिला हैं जो इस पद की उम्मीदवारी के लिए नामित हुई हैं।