तीन माहिने के लिए Free इंटरनेट वाला नया ऑफर, इस तरह उठाए फायदा

नमस्कार दोस्तो : जब बात हो Free Internet और वह भी Excitel जैसे High speed Internet Company कि तो भारतीय युज़र्स उसका फायदा ना उठाए, यह नही हो सकता! आपको बतादे कि अगर आप फास्ट इंटरनेट का मुफ्त में मजा लेना चाहते हैं तो इस त्योहारी सीजन में ये भी संभव है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Internet Provider Service Company Excitel एक जबरजस्त ऑफर लेकर आई है।

Free Internet offers & speed

Internet Provider Service Company Excitel आपको इस प्लान में कम से कम 100mbps की स्पीड मिलेगी। और आपको बतादे चले कि बताते चलें कि कंपनी की 100mbps से 300mbps की सुपर फास्ट स्पीड मुहैया कराने के लिए मशहूर है|

WhatsApp ने लांच किया स्टोरेज मैनेजमेंट टूल, अब फालतु मैसेजेस कि छुट्टी

Internet Provider Excitel का क्या है प्लान 


Excitel के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सभी नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए कंपनी ये नया ऑफर लेकर आई है। इस योजना के तहत 6 महीने का इंटरनेट प्लान खरीदने पर 3 महीने मुफ्त में सेवा दी जाएगी। इसका सिधा सा अर्थ यह है कि 6 महीने के पैसे चुकाकर कुल 9 महीने तक 300 mbps फास्ट इंटरनेट का festival Internet Offers का लाभ उठाया जा सकता है।

फ़्री इंटरनेट का फायदा इन शहरों के लिए


Excitel कंपनी का कहना है कि फिलहाल तीन महीने मुफ्त इंटरनेट सेवा का फायदा चार शहरों के यूजर्स ही उठा सकते हैं। इन चार शहरों में दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, लखनऊ और झांसी शामिल हैं। जानकारी देते चलें कि फिलहाल Excitel कुल 13 शहरों में सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा प्रदान करती है। 

Free Internet के लिए क्या करे

3 months free internet services


एक्साइटेल के इस दमदार ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर को कंपनी की ऑफिशियल https://www.excitel.com/  वेबसाइट पर जाना होगा और फिर एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें इस ऑफर के साथ ही नियम और शर्तों की भी व्रहद जानकारी दी गई है। यूजर अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार 100 Mbps, 200 Mbps या 300 Mbps वाला प्लान ले सकते हैं और इसके अनुसार उन्हें 6 महीने के बाद अगले 3 महीने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

तीन सुपर फास्ट इंटरनेट प्लान करती है ऑफर

Excitel फिलहाल 13 शहरों में 100mbps, 200 mbps और 300mbps की स्पीड से इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही है। कंपनी की 300 mbps वाली स्कीम उन यूजर्स के लिए है जो ऑनलाइन गेम्स खेलने के दिवाने हैं। 

Highest MegaPixel Camera Phone, 15000 से भी कम में मिलेगा 64MP कैमरा

Leave a Comment