सनी देओल और रवीना टंडन ने किया रोमांटिक डांस,करण देओल ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन,

नमस्कार दोस्तो आपको बता दे कि बालीवूड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सनी देओल  के बेटे करण देओल अपनी पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’  से बॉलीवुड में अपना कदम रखने जा रहे हैं। करण देओल की पहली फिल्म पल पल के पास जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर सनी देओल ही हैं। इन दिनों सनी देओल और करण देओल फिल्म के प्रमोशन मे बड़े ही जोर-शोर से चल रहा हैं। हाल ही में करण ओर सनी शो नच बलिए में पहुंचे है।इस दौरान सबने खूब मस्ती की।

Sunny Deol and Raveena Tandon

शो के दौरान सनी देओल और रवीना टंडन ने अपनी फिल्म ‘इम्तिहान ‘ के सुपरहिट गाने ‘इस तरह आशिकी का’ पर रोमांटिक डांस भी किया।दोनों को डांस करते देख सभी बहुत खुश हुए, लेकिन उनके बेटे करण को यह डांस इतना पसंद आया कि वो उठकर सीधा स्टेज पर गए और सनी के पीछे से जाकर उन्हें गले लगाया। जिसके बाद वहा मौजूद बेठे सभी लोगो ने तालियां बजाईं।

सनी देओल ने उनके बेटे से पूछा था ये सवाल..

Sunny Deol and Raveena Tandon

आपको बता दे कि हाल ही में कुछ दिनो पहले एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने कहा था,  ‘मैंने करण से पूछा कि आप इस के लिए पूरी तरह से पक्के हैं क्या। यह एक ऐसा पेशा है, जो आपको क्षति पहुंचा सकता है, आपको आहत कर सकता है।

हमारे रास्ते में आने वाली हर चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत होना अनिवार्य है। यहां प्रेम, जुनून और कौशल की जरूरत होती है। अभिनय जीवन की एक एसी कला है जो बहुत सारी वास्तविकता का संकलन है, जिन्हें एक साथ लाने से हमारा अभिनय करना सफल होगा। ओर तभी हम अभिनय कहलायेंगे।

सनी देओल के सामने कैसा था करण का एक्सपीरियंस…

Sunny Deol and Raveena Tandon

आपको बतादे चले कि फिल्म के दोरान कुछ दिनों पहले करण देओल ने अपने किसिंग सीन को लेकर उसके बारे मे कहा था कि, ‘ मुझे अपने पापा के सामने किसिंग सीन शूट करते हुए काफी अजीब-सा लग रहा था। अपने पैरेंट्स के सामने किस करने में किसी भी बच्चे को कंफर्टेबल बिल्कुल भी नहीं लगेगा और ये आम बात है। लेकिन फिर मैंने ये सीन किया क्योंकि मुझे पता है कि इस किसिंग सीन की इस फिल्म की कहानी में जरूरत है।’ 

जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि शादी से पहले मां बनीं ब्रूना अब्दुल्लाह, बेटी इसाबेला की तस्वीर भी शेयर की

Leave a Comment