SSR CASE: शोविक समेत 3 लोगों ने लिया नाम, रिया आज होगी गिरफ्तार

SSR CASE: जानकारी के अनुसार आपको बतादे कि शोविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत पहले से ही एनसीबी की कस्टडी में हैं। इन तीनों के बयान ही रिया चक्रवर्ती पर भारी पड़ रहे हैं। रिया को समन दे दिया गया है। उनसे पूछताछ होगी। मुमकिन ये भी है कि रिया की आज गिरफ्तारी (Rhea arrested today) हो सकती है।

By from Here with offer: samsung galaxy m series latest and top smartphone

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन मिलने के बाद अब रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया के घर पहुंचकर रविवार सुबह उन्हें समन दिया। इसके बाद अब रिया से पूछताछ होगी।

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुका है। इसके अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और उनके स्टाफ दीपेश सावंत को भी एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सबसे पूछताछ की जा रही है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन शोविक, दीपेश और मिरांडा की गवाही इस केस का रुख किसी भी ओर मोड़ सकती है। हत्या या आत्महत्या के मामले से शुरू हुई इस केस की जांच अब ड्रग्स की ओर मुड़ गई है। साथ ही इन तीनों की गवाही से रिया भी NCB के टारगेट मे आ गई हैं।

चहल ने मंगेतर Dhanashree के साथ ‘रसोड़े में कौन था’ पर बनाया Video

रिया चक्रवर्ती की मिरांडा, शोविक और अन्य लोगों के साथ ड्रग्स को लेकर हुई व्हाट्सएप चैट के बारे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पूछताछ करेगा। इसके साथ ही ये कयास भी लगाए जा रहे हैं, कि रिया चक्रवर्ती इस मामले में गिरफ्तार भी हो सकती हैं। रिया के भाई शोविक के गिरफ्तार होने और उन्हें रिमांड मिलने के बाद से ही कयास तेज हो गए हैं कि रिया की भी गिरफ्तारी (Rhea arrested today) रविवार को हो सकती है। 

ड्रग्स खरीदता था रिया का भाई शोविक

रिया के भाई शोविक ने पूछताछ में बताया कि वह ड्रग्स बेचता नहीं बल्कि खरीदता था। वहीं नारकोटिक्स ड्रग कंट्रोल ब्यूरो (एनसिबी) को सैमुअल मिरांडा ने बताया है कि वह साल 2019 से लेकर 2020 तक सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदता था।

ssr case Rhea arrested today

सैमुअल ने बताया कि शोविक ने उसे अपने एक दोस्त सूर्यदीप का नंबर दिया था। उसने करमजीत नाम के एक सप्लायर का नंबर दिया था जो 2500/- रुपये में एक पैकेट ड्रग्स उपलब्ध कराया करता था। सैमुअल ने बताया कि करमजीत वाटरस्टोन क्लब, प्राइम रोज अपार्टमेंट (रिया का घर) और माउंट ब्लेक अपार्टमेंट (सुशांत का घर) पर वीड ड्रग्स डिलीवर करता था।

शोविक ने बड लाने को कहा था

By from Here & save up to 70% off: Deals on Home & Kitchen products

आपको बतादे कि, मार्च 2020 में शोविक ने सुशांत के लिए बड लाने को कहा था और जैद का कॉन्टैक्ट दिया था। और कहा था कि सामान लेने के लिए HDFC बैंक के कार्ड से साथ अब्दुल बासित के रेफरेंस का इस्तेमाल करे। इसी कार्ड से 10 हजार रुपए 5 ग्राम बड के लिए निकाले गए थे। सैमुअल ने जैद से संपर्क किया और उससे ‘Eat around the corner’ पर मिलकर उससे बड लिए।

शोविक और मिरांडा के सहित शनिवार को सुशांत के स्टाफ दीपेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सावंत ने माना है कि रिया और उनके भाई शोविक के कहने पर उसने बैन नशीले पदार्थों (Drugs) को खरीदा था।

सावंत को ये अच्छे से पता था कि जिन ड्रग्स को वो खरीद रहा है और आगे पहुंचा रहा है वो गैर-कानूनी हैं। सावंत ने ये भी बताया है कि रिया के इशारे पर ही घर में ड्रग्स लाया जाता था।

गौरतलब है कि शनिवार को शोविक और मिरांडा को कोर्ट में पेश किया गया था। शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा को 9 सितंबर तक के लिए रिमांड में रखने का आदेश दिया गया है। जबकि दीपेश सावंत को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि एनसीबी दीपेश की भी रिमांड मांगेगा।

ऐसे में अब जबकि रिया को पूछताछ का समन दे दिया गया है तो बताया जा रहा है कि एनसीबी रिया के सामने बैठाकर शोविक, मिरांडा और दीपेश से भी पूछताछ कर सकती है। मुमकिन ये भी है कि एनसीबी आज रिया की गिरफ्तारी (Rhea arrested today) हो सकती है।

Redmi 9 Prime से Realme C3 तक, ये किफायती फोन हैं गेमिंग के लिए बेस्ट

Leave a Comment