नमस्कार दोस्तो, बॉलीवुड जगत के दबंग, सल्लू बाबा उर्फ सलमान खान का न सिर्फ बड़े पर्दे पर बोलबाला बल्कि छोटे भी है। फिल्मी जगत के अलावा सलमान खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। फिर चाहें बात इंस्टाग्राम की हो या फिर ट्विटर- फेसबुक की, सलमान खान की फैन फॉलोइंग सबसे हट्कर है। लेकिन इन सब में खास बात यह है कि सलमान खान खुद इंस्टाग्राम पर कितने लोगों को फॉलो करते हैं ? वो लोग कौन हैं ? और एक खास शख्स होने के बाद भी वह सलमान खान उसको फॉलो नहीं करते है आखिर क्यो ? क्या है मामला जाने पुरी खबर…

1st October: आज से भारत में कई कठोर नियम लागू हुए है , इस अक्टूबर भारत मे काफि बदलाव होने वाला हैं,
आपको बतादे कि इस भागम भाग भरी जिंदगी मे सभी के किसी के पास भी समय नहीं है आपको बतादे कि दरअसल सलमान खान इंस्टाग्राम पर केवल 8 लोगों को फॉलो करते हैं। जिसमें आयुष शर्मा, अतुल अग्निहोत्री, अर्पिता खान शर्मा, सोहेल खान, अरबाज खान, लूलिया वंतूर, रेनेज बेक सेल और इसाबेल कैफ शामिल हैं।
लेकिन friend following में कोई है जिसे फॉलो नहीं करते है। फैन फॉलोइंग लिस्ट मे सर्च करने पर पता चला कि सलमान खान इसाबेल कैफ को तो फॉलो करते हैं लेकिन उनकी बहन कटरीना कैफ को नहीं। और इससे भी बडी बात यह है कि जब कटरीना कैफ सलमान खान को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही है।
हालाकि यह बात किसी से छुपी नहीं है कि सलमान खान और कटरीना कैफ एक दुसरे के काफी अच्छे और close Friends हैं।
अब एक बात यह है कि जब कटरीना कैफ सलमान खान को फॉलो करती है तो सलमान उनको फॉलो क्यो नहीं करते। सलमान सभी को फॉलो करते है पर कटरीना कैफ को क्यो नहीं?
सलमान खान का फिल्मी करियर
यदि सलमान खान की बात करें तो उनकी सुपरहिट फिल्म सीरीज दबंग का तीसरा पार्ट दिसंबर में रिलीज होगा। फिल्म के पोस्टर्स लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर सामने आते रहे हैं। वहीं आज सलमान खान ने खुद फिल्म का प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया है।
वहीं दुसरी और इसाबेल कैफ कि बात करें तो बहन कटरीना कैफ की तरह ही वह उनके फिल्मी करियर में सलमान खान से मदद ले रही हैं। बहुत हि जल्द इसाबेल कैफ सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म क्वथा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है ।