RHEA DRUG CASE: सारा, श्रद्धा ओर रकुल प्रीत से होगी पूछताछ, NCB

RHEA DRUG CASE: नमस्कार दोस्तो आपको बतादे कि सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग्स एंगल की जांच को आगे बढ़ाते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अब श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान को समन भेजने की तैयारी में हैं।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इस हफ्ते सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, सिमोन खम्भाटा और रकुल प्रीत को नोटिस भेजने वाली है।  इन चारों एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा। दरअसल, एनसीबी का दावा है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( RHEA DRUG CASE ) ने इन चारों एक्ट्रेस का नाम लिया था।

ड्रग केस मे रिया चक्रवर्ती ने इन लोगो का लिया नाम

सूत्रों के मुताबिक आपको बतादे कि, रिया चक्रवर्ती (RHEA) ने सिमोन खम्भाटा, राकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान का नाम लिया था। बताया जा रहा है कि मुंबई के एक ही जिम में राकुल, सारा और रिया जाती थीं और वहीं इनकी दोस्ती हुई थी।

इसी से एनसीबी को जांच में लीड मिली है और उसके पास ठोस सबुत भी है। साथ ही रिया ने श्रद्धा कपूर का नाम भी लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि श्रद्धा को भी समन भेजा जा सकता है।

सुशांत पहले से गांजा लिया करते थे: रिया चक्रवर्ती

आपको बतादे कि हाल ही में राहिल विश्राम नाम के मुंबई के एक ड्रग पेडलर को पकड़ा था, और अब उसके गिरोह को ढूंढा जा रहा है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने बताया था कि सुशांत उनसे मिलने से पहले से गांजा लिया करते थे।

By from Here with offer: Sony Bravia Full HD Smart LED TV 

उन्होंने बताया कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग पर उन्होंने ड्रग्स ज्यादा लेने शुरू कर दिए थे। कहा ये भी जा रहा है कि गांजे से ज्यादा भूख लगती है, और केदारनाथ की शूटिंग के बाद सुशांत और सारा के वजन बढ़ गए थे। 

खबरो के मुतबिक अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बड़े नामों को समन भेजकर उनसे पूछताछ करेगी और बॉलीवुड के कनेक्शन का खुलासा करेगी। सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स का मामला सामने निकलकर आया था।

एनसीबी तेजी से इस मामले की जांच कर रही है। ड्रग्स के बॉलीवुड कनेक्शन की तफ्तीश तेजी से हो रही है। अब देखना ये है कि क्या-क्या नई बातें सामने आने वाली है।

Rhea Drug Case Sara Shraddha And Rakul to be Questioned NCB

पावना  के बोटमैन ने खुलासा करते हुए बताया कि श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह सुशांत के साथ फॉर्महाउस आती थीं और बोट से आईलैंड जाती थीं। सारा तीन बार सुशांत के साथ बोटिंग करने आई हैं। हालांकि तीनों एक्ट्रेस अलग अलग सुशांत के साथ आई हैं तीनों एकसाथ कभी सुशांत के साथ फॉर्महाउस आई ही नही।

किसके पास से कितना गांजा बरामद

वहीं दूसरी तरफ मुंबई में मादक पदार्थ के धंधे के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपनी जांच के तहत चार और ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। ठाणे के अलावा मुंबई के पवई और अंधेरी उपनगरों में छापेमारी करते हुए, एनसीबी ने चरस और गांजे जैसे कुल 1,418 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए हैं।

           By know Here: Best Brand Shoes

एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “हमने गुरुवार देर रात विश्रा के घर से 928 ग्राम चरस और 4,36,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।”

अरनेजा के बयान के आधार पर ही एनसीबी ने एक अन्य ड्रग पेडलर रोहन तलवार के घर पर छापा मारकर 10 ग्राम गांजा बरामद किया। एनसीबी ने बताया कि तलवार से पूछताछ में एनसीबी को एक अन्य शख्स नोगथौंग के बारे में पता चला जिसके पास से 370 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

नोगथौंग ने अपने सहयोगी विशाल साल्वे के नाम का खुलासा किया, उसे भी पकड़ लिया गया और एनसीबी ने उसके पास से 110 ग्राम गांजा बरामद किया। सभी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है। क्योंकि, एनसीबी ड्रग्स माफियाओं के साथ बॉलीवुड के कथित सांठगांठ और इससे जुड़े सुशांत की मौत के संभावित लिंक को उजागर करने के प्रयास में लगी हुई है।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े इस ड्रग्स मामले में अब तक 16 गिरफ्तारी हो चुकी है जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (RHEA chakraborty) और उनका भाई शॉविक चक्रवर्ती प्रमुख हैं।

दोनों ही सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स (DRUG CASE) खरीदने की बात कबूल कर चुके हैं। इस बीच एनसीबी की एक टीम ने लोनावाला में उस हैंगआउट बंगले की तलाशी ली। खबर है कि वहां कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जो नशे के आरोप की पुष्टि करते नजर आ रहे हैं।

अब UP में बनेगी फ़िल्मे, फिल्म सिटी के लिए योगी सरकार ने दी 1000 एकड़ की जमीन

Leave a Comment