Realme C11 Review: आपको बतादे कि Realme C11 मार्केट में Realme C3 और Realme Narzo 10A के लगभग समान कीमत में आता है और कुछ समानता भी समान है। इन सब के चलते ग्राहकों को काफी उलझन झेलना पड़ सकती हैं और इसी उलझन से निपटने के लिए हम आपके लिए Realme C11 का शानदार रिव्यू लेकर आए हैं।

Realme C11 Review
बतादे Realme C11 स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ती कीमतों की समस्या के समाधान के रूप में आया है। अगर इसकी कीमत कि बात करे तो मात्र 7,499 रुपये है और यह Realme C3 के नीचे फिट बैठता है। इस समय भारत के बजट स्मार्टफोन सेगमेंट पर Corona और GST दर में बढ़ोतरी ने आम आदमी कि कमर तोड दि है। यदि आपका बजट 10,000 रुपये से कम है तो मात्र 500-700 रुपये का अंतर भी आपके Dicision में भारी बदलाव कर सकता है।
यहा क्लिक करे और खरीदे Realme C11
आपको बतादे कि Realme C3 को इस साल की शुरुआत में 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत 8,999 रुपये हो गई है, जो Narzo 10A के काफी करीब है, जिसे मई में 8,499 रुपये में घोषित किया गया था, लेकिन अब कीमत में बढ़ोतरी के बाद 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। और यह कीमत नए रियलमी सी11 से मात्र 1,000 रुपये अधिक है।
अभी-अभी यहां हुआ भयंकर विमान हादसा, पायलट समेत 18 कि मौत
इन सब के चलते ग्राहकों में काफी आसानी से उलझने आती हैं और इसी उलझन से उभारने के लिए हम आपके लिए Realme C11 का रिव्यू लेकर आए हैं। यहां हमने इस फोन को हर तरह से टेस्ट किया है, जिससे आपके लिए यह फैसला लेना आसान हो जाए कि आपको रियलमी सी11 को खरीदना चाहिए या नहीं।
Realme C11 price in India, specifications
Realme C11 को केवल 2 GB RAM और 32 GB Storage के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। रियलमी के इस फोन का खास फिचर यह है कि इस फोन में नया MediaTek Helio G35 चिपसेट दिया है, जो मीडियाटेक की गेमिंग सीरीज़ का बजट प्रोसेसर है। इसके अलावा नया Realme C11 स्मार्टफोन Realme C3 और Narzo 10A से काफी मिलता झुलता है। इसमें भी आपको 6.5 इंच (720×1600 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले और 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।
Realme C11 Camera
प्राइमरी रियर कैमरे में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि अन्य दोनों फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह एक मामूली सुधार प्रतीत होता है, लेकिन अपर्चर एफ/1.8 से एफ/2.2 पर गिर जाता है, जिसका मतलब है कि नया फोन एक्सपोजर में उतनी रोशनी नहीं ले सकता है, जितनी रियलमी सी3 और नार्ज़ो 10A। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और एफ/2.4 अपर्चर के साथ समान बना हुआ है।