Realme 7 Features Price And Launch Date

नमस्कार दोस्तो: आपको बताते चले कि Realme ने अब तक अपने कई Android फोन लॉन्च कर चुका है, अब कुछ दिनो बाद Realme अपना एक ओर Android फोन Realme 7 लॉन्च करने वाली है। तो आज हम आपको Realme 7 के Features Price  ओर Launch Date के बारे मे बताएँगे।

रियलमी का कहना है कि यह भारत का पहला स्मार्टफोन लॉन्च होगा जिसे कंपनी के फैन्स होस्ट करेंगे। बता दें कि कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में भारत में तीन बजट स्मार्टफोन Realme C11, Realme C12 और Realme C15 लेकर आई थी।

Realme 7 Features

मिली सुचना के मुताबिक Realme 7 को भारत में 3 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा। इससे पहले फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि, 3 सितंबर को चीनी कंपनी अपनी रियलमी 7 सीरीज़ के Realme 7 और Realme 7 Pro से पर्दा उठाएगी। याद रहे कि रियलमी 7 प्रो के स्पेसिफिकेशन गुरुवार को एक टिप्सटर द्वारा लीक किए गए थे।

अब इसी टिप्सटर ने रियलमी 7 के कई स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए हैं। रियलमी ने दावा किया गया है कि इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। गौर करने वाली बात है कि Realme ने अभी तक 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा रियलमी 7 सीरीज़ के किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है।

Realme 7 Features

खबरों के मुतबिक नामी टिप्सटर मुकुल शर्मा ने हाल ही में Realme 7 pro features लिक किए थे। अब बारी Realme 7 की है। जानकारी दि गई है कि यह फोन 6.5 इंच के फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। रियलमी 7 में मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर इस्तेमाल होगा। इसके अलावा हैंडसेट के रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट होंगे- 6 जीबी + 64 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी।

Realme 7 Camera

रियलमी 7 मे फोटो और वीडियो के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौज़ूद होगा। यहां 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा हैंडसेट में अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा। आगे की तरफ Realme 7 में एफ/ 2.0 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।

Realme 7 Battery

वायरल ट्वीट के मुताबिक, फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। आखिर में बताया गया है कि रियलमी 7 का डाइमेंशन 162.3×75.4×9.4 मिलीमीटर होगा और वज़न 196.5 ग्राम। ओर इसकि खास बात यह है कि, फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है।

जाने कोन है बेहतर रियलमी 7 या रियलमी 7 प्रो

मज़ेदार बात यह है कि, लीक हुई जानकारियों से पता चला है कि Realme 7 में रियलमी 7 Pro की तुलना में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले होगा। इसकी बैटरी भी बड़ी होगी। रियलमी 7 प्रो में 4,500 एमएएच बैटरी दिए जाने का दावा है। हालांकि, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रो वेरिएंट तक ही सीमित रहेगा। सबसे अहम अंतर प्रोसेसर का है। रियलमी 7 Pro हैंडसेट स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आएगा, जबकि रियलमी 7 में मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर होगा।  Realme 7 Price करीब 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

याद रहे कि भारत में 3 सितंबर को Realme 7 or Realme 7 Pro Launch किया जाना है।

Realme ने लॉन्च की 10000mAh की पावर बैंक, Realme C11, Realme 6i फोन

Leave a Comment