राहुल गांधी: कांग्रेश के वरिष्ठ नेता आखिर क्यो हुये नाराज?

नमस्कारदोस्तो; आपको बता दे कि राहुल गांधी को अभी संपन्न हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेश पार्टी का अगला अध्यक्ष बनाने की पूरी तैयारी थी। ओर यह होना ही था क्योंकि इसके अलावा ओर कोई विकल्प है ही नहीं और सोनिया गांधी का स्वास्थ्य गिरने से चीजों को संभालना कठिन होता जा रहा है। परंतु मानो ऐसा लगता है, राहुल गांधी खुद ही अपने लिए मुसीबत बुलाने को  तेयार हैं। उन्होंने पार्टी के एक के बाद एक वरिष्ठ नेताओं को नाराज (Congress seniors get angry?) कर दिया है। अब हम आपको बतायेंगे कि आखिर क्यो कांग्रेश के वरिष्ठ राहुल गांधी(Rahul Gandhi)से नारज हो गये।

Rahul Gandhi: Why did Congress seniors get angry?

राजस्थान के कांग्रेश नेता राहुल गांधी से नाराज

जानकारि के अनुसार सबसे पहले उन्होंने यह कहकर वरिष्ठतम नेता अहमद पटेल को अपमानजनक वाली स्थिति में डाल दिया कि सभी नेता कांग्रेस के महासचिव प्रभारी  के.सी. वेणुगोपाल को रिपोर्ट करेंगे। इस बात को लेकर अहमद पटेल ने कई महीनों से अपने को सबसे दूर कर लिया और वह केवल सोनिया गांधी से मिलने आते है। राहुल से बातचीत बंद हो चुकी थी। ओर वेणुगोपाल पता नहीं कहां से आ गए तथा राहुल गांधी ने सभी की इच्छा के विरुद्ध जाकर उन्हें राजस्थान से राज्यसभा में भेज दिया। 

अक्षय कुमार ने ट्वीटर के जरिये फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग हुई शुरू की वीडियो शेयर की ।

ओर यह बात अशोक गहलोत, जो सोनिया के वफादार नेता माने जाते हैं, को चुभ गई थी। इसके अलावा राहुल गांधी गहलोत के बजाय सचिन पायलट के पक्षधर माने जाते हैं।

महाराष्ट्र के कांग्रेश नेता राहुल गांधी से नाराज

फिर बात आई महाराष्ट्र से कांग्रेस की एक सीट से राज्यसभा भेजने के लिए नेता चुनने की बारी। सोनिया गांधी ने रजनी पाटिल से वायदा किया था कि यह टिकट उन्हें दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी दौड़ में थे। वरिष्ठ महासचिव एवं राहुल गांधी के वफादार मुकुल वासनिक भी उम्मीद लगाए बैठे थे। इन सब नेताओं को नजरअंदाज करके राहुल गांधी ने सबसे जूनियर नेता राजीव साटव, जिन्हें शायद ही कोई जानता था, को राज्यसभा भेज दिया। जाहिर है कि इससे वरिष्ठ नेताओं को गुस्सा आया। 

हरियाणा के कांग्रेश नेता राहुल से नाराज    

अब बात करते है हरियाणा कि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपने पुत्र दीपेंद्र हुड्डा के लिए राज्यसभा टिकट प्राप्त करने हेतु लगभग लड़ाई ही करनी पड़ी लेकिन राहुल गांधी कुमारी शैल्जा को राज्यसभा भेजने की ठाने चुके थे। ओर जब बात बनती नजर नहीं आई तो, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने विधायकों के साथ पार्टी छोडऩे की धमकी दे डाली तो सोनिया गांधी को उनकी यह मांग पूरी करने के लिए झुकना पड़ा।

Swachh Survekshan 2020: चौथी बार भी इंदौर NO.1 पर, कैसे बना इंदौर न.1

उधर आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद इस बात से क्रुद्ध थे कि 2021 में मल्लिकार्जुन खडग़े को नेता विपक्ष बनाने के लिए राज्यसभा ले आया गया। यन्हा कपिल सिब्बल इस बात से कुढ़े हुए थे कि उन्हें न तो विशेष और न ही स्थायी रुप से आमंत्रित सदस्य के रूप में चुना गया। इस सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस बार घुटने टेकने के बजाय सभी ने लडऩे का फैसला कर लिया। इस बात को लेकर कांग्रेश के वरिष्ठ राहुल गांधी से(Congress seniors get angry Rahul Gandhi) नारज हो गये।

Leave a Comment