लम्बे अरसे के बाद प्रीती जिंटा ‘दबंग 3’ में नजर आएंगी यह, है किरदार..

नमस्कार दोस्तो: बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा(preeti zinta) ने फिल्म ‘दबंग 3′(Dabangg 3) कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान(salman khan) के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरों को पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को अचंभीत कर दिया। फोटो मे दोनो बहुत शानदार लुक मे नज़र आ रहे है। आपको इंस्टाग्राम पर सलमान संग प्रीति की ये तस्वीरें ‘दबंग 3’ में अभिनेत्री के कैमियो करने की ओर इशारा कर रही है।

preeti-zinta in ‘Dabangg 3’

preeti-zinta in Dabangg 3

बतादे कि सालमान खान कि फिल्म दबंग और दबंग 2 पलेही भी बहूत शानदार पर्फॉमेंशन दिया है। और इस बार भी सलमान खान (Dabangg 3) ” में भी बहुत ही शानदार अंदाज़ मे रिलिज होने वाली है। जिसे देखने के लिये दर्शक भी काफी उत्साहीत है। सलमान खान अपनी मशहूर फिल्म ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में फैंस को पहले ही बता दिया है। फिल्म हमेशा की तरफ सलमान खान के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक और नामी अभिनेत्री हैं जो लम्बे अरसे के बाद प्रीती जिंटा ‘दंबग 3’  का हिस्सा होने जा रही हैं।

प्रीती जिंटा “दबंग 3” मे कोन सा रोल निभायेगी

बतादे कि अभिनेत्री और बॉलीवुड गर्ल प्रीति जिंटा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर भाईजान सलमान खान के साथ बहूत ही शानदार तरीको वाली अपनी कुछ खास तस्वीरों को पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को अचंभे और चोकाने वाली फोटो शेयर की है। इंस्टाग्राम पर सलमान संग प्रीति की ये तस्वीरें ‘दबंग 3’ में अभिनेत्री के कैमियो करने की ओर इशारा कर रही है।

प्रीती जिंटा किसको क्या बोल रही है

प्रीती जिंटा किसी को बोल रही है कि सर मे यहां कुछ मस्ती और पागलपंती कर रही हूं! ‘दबंग 3’ के शूट पर गर्व से दिखना” और ये भी बतादे कि तस्वीरों में प्रीति नीले रंग की पुलिस की वर्दी में दिख रही हैं और इसमें सलमान खान भी अपने पुराने अंदाज़ मे नज़र आ रहे है और सलमान खान चुलबुल पांडे के अवतार में भी नजर आ रहे हैं।

सलमान संग प्रीति की इन तस्वीरों ने दोनों ने ही प्रशंसकों को अचंभित कर दिया,कुछ प्रशंसकों का कहना है कि प्रीती सिर्फ ऐसे ही साथ गई है।  कुछ का तो ये भी कहना है कि प्रीति ‘दबंग 3’ में शामिल हुई हैं। कुछ का मानना है कि प्रीति बस फिल्म के सेट पर मस्ती करने पहुंची हुई होंगी।

सालमान खान के साथ (Dabangg 3) ‘ में ये स्टार भी होंगे

‘दबंग 3’ में सलमान के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और महेश मांजरेकर की बेटी साई हैं। और बतादे कि यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

T-20 Word Cup 2020 कि कहानी, करीना कि जुबानी, जाने क्या है ?

Leave a Comment