PM Modi Website Twitter account Hacked: बुधवार देर रात को प्रधानमंत्री PM Modi Twitter account Hack कर लिया था। आपको बतादे कि यह अकाउंट उनकी निजी वेबसाइट से लिंक था| उनके इस अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं|
अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स हर बार कि तरह बिटक्वॉइन की मांग करने लगे। हैकर्स ने ट्वीट करते हुए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में क्रिप्टो करेंसी के जरिए दान देने की मांग की। हालांकि, बाद में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया।
Chinese Hackers वैक्सीन बनाने वाले वाले देशों के कम्प्यूटर कर रहे Hack
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ट्विटर अकाउंट (Twitter account) को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। यह अकाउंट उनकी निजी वेबसाइट narendramodi.in से लिंक था। उनके इस अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स बिटक्वॉइन की मांग करने लगे।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत करते हुए ट्विटर ने भी यह माना है कि पीएम मोदी के निजी वेबसाइट से लिंक अकाउंट को हैक कर लिया गया था। ट्विटर के प्रवक्ता के मुताबिक, हम इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक ये जानकारी नहीं है कि इस अकाउंट के अलावा किसी और अकाउंट पर भी फर्क पड़ा है या नहीं।
यह थी हैकर्स की डिमांड
हैकर्स ने उनके ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें।’ पीएम के ट्विटर हैंडल पर करीब आधे दर्जन ट्वीट किए गए। सारे ट्वीट में पैसे डोनेट करने की मांग की गई थी।
क्या है बिटकॉइन?
आपको बतादे कि बिटकॉइन एक तरह की वर्चुअल करेंसी है। यह दूसरी करेंसी जैसे डॉलर, रुपये या पाउंड की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती है। ऑनलाइन पेमेंट के अलावा इसको डॉलर जैसी और दूसरी एजेंसी में भी एक्सचेंज किया जा सकता है।
शायद आपने कहि पढा होगा कि यह करेंसी बिटकॉइन के रूप में साल 2009 में चलन में आई थी। आज इसका इस्तेमाल ग्लोबल पेमेंट के लिए किया जा रहा है।
अमेरिकी दग्गजों के अकाउंट भी हुए थे हैक
आप जानते होंगे कि जुलाई के दूसरे हफ्ते में अमेरिका में कई दिग्गज हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे| इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, दुनिया के सबसे अमीर और इन्वेस्टमेंट के बाप वारेन बफे शामिल थे।
‘Cyber Attack’ से दुनिया में हलचल, बिल गेट्स, एलन मस्क के Twitter हैक
इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार जो बिडेन का ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया था। आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भी इस साइबर अटैक से अछ्ती नही है वह भी शिकार हुए थे। उस वक्त भी हैकर्स ने बिटकॉइन करेंसी की मांग की थी।
इसके पहले भी जुलाई महिने में चीन भी अपनी हरकतो से वैक्सीन बनाने वाले देशों के कम्प्यूटर Hack करने में जुटा था। अधिकारियों कि माने तो इन दोनों के खिलाफ जुलाई माह की शुरूआत में ही एक केस भी दर्ज किया गया था। माना जा रहा है कि उन चीनी हैकर्स ने इसी महीनों में कोरोना वैक्सीन को लेकर काम कर रही कंपनियों के कंप्यूटर नेटवर्क में चेडछाड की कोशिश की। बतादे कि कोरोना वैक्सीन के लिए कंपनियों के नाम सार्वजनिक हैं।
शिवसेना नेता रमेश साहू की इंदौर में गोली मारकर हत्या