नमस्कार दोस्तो, आपको बतादे कि इन दिनो PM MODI बहरिन मे है। ओर यह उनका विदेश दौरा है। पीएम मोदी G-7 बैठक में हिस्सा लेने के लिए बहरिन से फ्रांस के लिए रवाना हो गए है। इससे पहले उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर मे दर्शन किए। आपको बता दें कि UAE के बाद बहरीन में भी प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया है। शनिवार को बहरीन के राजा हामद इब्न इशा के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को बहरिन के राजा ने प्रधानमंत्री मोदी को “द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनसां” से सम्मानित किया।

पीएम मोदी ने बहरीन की ओर से यह सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा, ‘मैं द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनसां से सम्मानित होने से खुद को सम्मानित और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा की यह मेरे ओर मेरे पूरे भारत के लिए बडे गर्व की बात है। यह बहरीन और भारत के बीच घनिष्ठ और मित्रपूर्ण संबंधों का प्रतीक है।’
बहरिन में श्रीनाथ मंदिर गए मोदी
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन फ्रांस में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर चुके है।इससे पहले आज श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए।इससे पहले उन्होंने यूएई में शनिवार को यहां मनामा में मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए रुपे कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्होने एक विशेष पहली खरीदारी की। यूएई विश्व मे तिसरा देश बन गया जहां भारत ने रुपे कार्ड का शुभारंभ भूटान और सिंगापुर के बाद किया गया।

पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ जायद सम्मान
UAE की अपनी द्विपक्षीय यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री को ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ भी प्रदान किया गया था। यूएई के क्राउन प्रिंस (Crown Prince) शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान(Mohamed bin Zayed Al Nahyan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को यहां UAE के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ (Order of Zayed) से सम्मानित किया था।

इससे पहले बहरीन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित हुए पुर्व वित्त मंत्री अरुण जैटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा आज मेरे भितर एक गहरा दर्द छुपा है,मे यहा इतना दुर हु ओर आज मेरा साथी अरुण चला गया PM MODI ने कहा ने कुछ दिनो पहले बहन सुषमा चली गई ओर आज हर कदम पर साथ चलने वाला साथी चला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुरंगी विविधता भारत की शक्ति है। यह दुनिया को आकर्षित करती है। प्रधानमंत्री ने यहां के भारतीय समुदाय को उनकी सरकार द्वारा पैदा किए जा रहे नए अवसरों का लाभ लेने को कहा।
उन्होंने कहा कि इस खाड़ी देश में कदम रखने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ । मनामा के खचाखच भरे नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह सरकार के प्रमुख, प्रधानमंत्री के रूप में बहरीन यात्रा पर आए हैं लेकिन उनका मुख्य मकसद भारतीय समुदाय लोगो से मुलाकात करना और बहरीन में हजारों मित्रों के साथ संवाद करना है।
बहरीन के राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा के साथ अपनी बैठक से पहले पीएम मोदी ने बहरीन के नेशनल स्टेडियम में 15 हजार भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बहरीन की यात्रा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मोदी के तीन देशों की यात्रा के तीसरे चरण में बहरीन पहुंचने के बाद ट्वीट किया.