दिवाली पर प्याज मे भारी उछाल कि उम्मिद, अबकी बार 100 के पार जाना लगभग तय

Onion price on diwali: प्याज की कीमतें (onion price) एक बार फिर आंसू निकालने के लिए तैयार हैं। इस दिवाली तक प्याज के भाव आसमान छुने को तैयार है। अचानक से ही प्याज की कीमतों में उछाल आया है। प्याज (Onion) की सप्लाई में दिक्कतों की वजह से दिवाली (Diwali) तक प्याज 100 रुपये से भी उपर तक जा सकते हैं।

इस त्योहारों के मौसम (Festive Season) में प्याज (onion) की कीमतें आपके घर का बजट बिगाड़ सकती हैं। एक ही दिन में प्याज की कीमतों (onion prices) में जबर्दस्त उछाल आया है।

सोमवार को थोक मंडी (Wholesale market) में प्याज का भाव 6802 रुपए प्रति क्विंटल पर था। लेकिन, अब यह 7300 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है। रिटेल के भाव में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

पहले जहां 60 रुपए प्रति किलो पर प्याज बिक रहा था। अब खुदरा मार्केट (Retail market) में इसकी कीमत 70-75 रुपए तक पहुंच गई हैं। 

बेलगाम प्याज के भाव 

मंगलवार को चेन्नई में प्याज का खुदरा भाव (Retail Price) 73 रुपए प्रति किलो रहा। दूसरे मेट्रो शहरों के मुकाबले चेन्नई में प्याज सबसे महंगा बिका। दरअसल, बेमौसम बारिश के चलते प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। प्याज उत्पादक राज्यों से कम सप्लाई होने के चलते कीमतों में तेजी है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Consumer Affairs Minsitry) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्याज 51 रुपए प्रति किलो बिका जो कि पिछले साल 46 रुपये था। कोलकाता में 65 रुपए प्रति किलो रहा जो कि पिछले साल 60 रुपये पर था और मुंबई में कल प्याज 67 रुपए प्रति किलो पर बिका जो कि पिछले साल 56 रुपये प्रति किलो था। 

Union Minister Ram Vilas Paswan died

दशहरा, दिवाली तक प्याज  100 रुपये होने का आसार  

देश के दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से सप्लाई में रुकावट पैदा हुई और खरीफ फसल की आवक प्रभावित हुई है। आने वाले दिनों या ऐसा कहें कि दशहरा और दिवाली तक प्याज 100 रुपए (Onion price on diwali) प्रति किलो के ऊपर जा सकता है। क्योंकि प्याज का पुराना स्टॉक खत्म होने की कगार पर है, और नई फसल आने में अभी करीब एक महीना लगेगा।

हैदराबाद की Micro Artist ने 150 घंटे में चावल के दानों पर लिखी भगवद् गीता

बस यही कारण है कि मंगलवार को देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव, नासिक में प्याज की थोक कीमत 7300 रुपये प्रति क्विंटल के पार चली गई। जब यही प्याज दिल्ली-NCR आएगा तो यहां के थोक विक्रेताओं के पास ही प्याज 84 रुपये किलो की दर से आएगा, मतलब रिटेल भाव 100 रुपये के पार पहुंच सकते हैं।

लासलगांव (नासिक) में प्याज का भाव 7300 रुपए प्रति क्विंटल का भाव इस साल का सबसे ज्यादा भाव है। नासिक में इस वक्त प्याज की कीमत बढ़कर 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। एक साल पहले इसी वक्त प्याज 35 रुपए प्रति किलो पर बिक रही थी। मंडी कारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में रिटेल मार्केट में प्याज के दाम 100 रुपए के पार निकल सकता है।

प्याज महंगे होने के कारण

कुछ दिनों से दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के कई इलाको में हुई भारी बारिश से खेतों में प्याज की फसल बर्बाद हुई है, जिसकी वजह से प्याज के भाव आसमान पर पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक में फसल को नुकसान हुआ है। सामान्य तौर पर खपत वाले इलाकों में इस समय कीमतों पर दबाव होता है, लेकिन बारिश से बर्बाद हुई फसल से सप्लाई प्रभावित हुई है। प्याज के भाव बढने के पिछे बस यही कारण माना जा रहा है।

Onion on this Diwali cross 100 | Onion price on diwali

मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में प्याज की खुदरा कीमतों में काफी उछाल है। चेन्नई में प्याज 70-75 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है।

एक साल पहले यह कीमत 33 रुपए प्रति किलो थी। देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने और बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने पिछले महीने ही इसके एक्सपोर्ट पर रोक लगाई थी।

आज के प्याज के भाव

इंदोर मंडी प्याज केे भाव

नमस्कार किसान भाइयो आज हम आपको इंदोर मंडी मे प्याज के भाव बतायेंगे। इंदोर मंडी मे आज प्याज उनकी क्वालिटी के अनुसार बिका है। इंदोर मंडी मे आज का टॉप माल रेट रहा 7500 रुपये प्रति क्विंटल का तो वही सुपर माल रेट रहा 6800-7300 रुपये प्रति क्विंटल ओर मिडियम माल रहा 6000-6700 तक, गोल्टि माल रहा 5300 से 5900 तक, गोल्टा माल रहा 4600 से 5200 तक, हल्का माल 2250-4200 रहा है।

इंदोर मंडी मे आज 400 से 500 क्विंटल कि तेजी आइ है, तो वहि आज इंदोर मंडी मे आज 42 हजार कट्टे आए है।

रतलाम मंडी प्याज केे भाव

रतलाम मंडी मे आज के प्याज कि स्थति के बारे जाने तो बाजर के रतलाम मंडी कि बात करे तो आज का प्याज उपर मे 63 से 64 रहा है। लेकिन ज्यादातर आज का सुपर प्याज 5000 सए 6000 रुपये प्रति क्विंटल बिका है। वही रतलाम मंडी मे आज 21 अक्टुम्बर को लड्डु प्याज 4000 हजार से लेकर 4800 रुपये प्रति क्विंटल बिका है। ओर छोटा प्याज कि बात करे तो 3 हजार से 3 हजार 800 तक बिका है। अगर नए प्याज कि बात करे तो वह 5000 से 5500 तक बिका है।  

मंदसोर मंडी प्याज केे भाव

अगर मंदसोर मंडी कि बात करे तो आज 21 अक्टुम्बर नए प्याज का भाव  6 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिका। वहि साइज मे थोडा छोटा प्याज 5700 मे बिका है।  तो वहि कुछ प्याज 4600 रुपये प्रति क्विंटल बिका मे बिका है। तो वही कुछ कम क्वालिटी प्याज 4090 मे बिका है। थोडि हल्कि क्वालिटी कि प्याज 3800 रुपये प्रति क्विंटल बिकी है।

Leave a Comment