नमस्कार दोस्तो; आप सभी तो जानते ही है की, आये दिन सोशल मिडिया पर कोइ न कोइ वायरल हो रहा है ठीक उसी तरह अपने बेली डांस से छा जाने वाली बालीवुड कि हसीन अदाकारा एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi pepeta look) आजकल सोशल मीडिया पर कुछ इस कदर छाई रहती हैं कि उनके फैन्स को उनकी आने वाली हर नयी पोस्ट का बेसब्री से इतज़ार करते रहते है।
फिल्म “Tanhaji” ट्रेलर देंखे, अजय देवगन का किरदार दमदार…
चाहे वह उनके नए म्यूज़िक वीडियो का प्रमोशन हो, आने वाली फिल्म हो या फिर दोस्तों के साथ मज़ेदार पलों की तस्वीरें हों, नोरा फतेही को लाइमलाइट में छाए रहना बखूबी आता है।
दीपिका ने काटी रणवीर सिंह की मूंछ वीडियो वायरल, फिर क्या हुआ ?
नोरा फतेही की वायरल तस्वीर
आपको बता दे कि नोरा फतेही ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक नई फोटो पोस्ट की, जो नोरा फतेही के नए वीडियो ‘पेपेटा’ का नया लुक है। यह म्यूज़िक वीडियो इसी साल सितंबर 2019 में लॉन्च हुआ था और म्यूज़िक गानों की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है। नोरा और रेवैनी के द्वारा गाये हुए इस गाने ‘पेपेटा’ (Nora Fatehi pepeta look) को न सिर्फ भारत में, बल्कि दुसरे देशो में भी काफी पसंद किया जा रहा है।
‘पति पत्नी और वो’ का धमाकेदार गाना रिलीज़ ‘अंखियों से गोली मारे’

नोरा फतेही के वायरल विडियो
नोरा फतेही उस वक्त इंटरनेट पर इतनी छा गई थी। जब पिछले साल इनकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का गाना ‘दिलबर‘ न सिर्फ खूब वायरल हुआ था। बल्कि बेस्ट गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर था। ‘साकी-साकी’ और ‘दिलबर’ के बाद अब नोरा फतेही का नया गाना ‘एक तो कम जिंदगानी’ ये गाने सोशल मिडिया पर काफी वायरल हुये थे। उसके बाद से नोरा फतेही ने कभी पलटकर नहीं देखा और फिल्म इंडस्ट्री में खूब मेहनत से अपना नाम बनाया।
दिसंबर से मोबाइल इंटरनेट होने जा रहा है महंगा, जाने ऐसा क्यो ?