ज़ाकिर खान एक्सक्लूसिव: उनके शो 'आपका अपना ज़ाकिर' से कपिल शर्मा की जगह लेने पर उनकी प्रतिक्रिया
ओटीटी पर धूम मचाने के बाद स्टैंडअप कमीडियन जाकिर खान अब छोटे पर्दे पर अपने चैट शो 'आपका अपना जाकिर' से दर्शकों काे गुदगुदाने आ रहे हैं। खास बात ये है कि जाकिर का यह शो टीवी कॉमिडी के किंग रहे कपिल शर्मा के शो की जगह आ रहा है। यही नहीं, कपिल की तरह जाकिर भी शो में बॉलीवुड सिलेब्रिटीज से बातचीत करते दिखेंगे। ऐसे में, दोनों के बीच तुलना लाजिमी हैं, लेकिन जाकिर का कहना है कि कपिल शर्मा इतने बड़े कलाकार हैं कि उनसे बराबरी करना उनकी हैसियत में ही नहीं है।
नवभारत टाइम्स से एक्सक्लूसिव बातचीत में Zakir Khan ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे और कपिल भाई के बीच में ऐसी (तुलना) कोई चीज है। उनकी बराबरी करना मेरी हैसियत में नहीं है। वह बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं। उन्होंने हमारे काम की धुरी बदल दी। उनका शो जब चल रहा था, उस वक्त सभी कमीडियंस को जिस तरह काम मिलने लगा, क्योंकि अभी भी कमीडियंस के लिए कम ही काम है। उतना काम नहीं है तो उन्होंने कॉमिडी के लिए जो किया कि मान लो कपिल भाई 100 रुपये लेते हैं और जिसकी हैसियत नहीं है 100 रुपये देने की तो वो 50, 25, 10 वाला कोई तो बुलाएगा, तो इस तरह से बहुत से लोगों को काम मिला है।'
'उन्हें रिप्लेस करना हमारी हैसियत नहीं है'
जाकिर खान ने आगे कहा, 'आज चूंकि हमारा शो आ रहा है तो हम ये दावे करें कि हम उनकी जगह ले लेंगे या उनको रिप्लेस कर रहे हैं, ये हमारी हैसियत में ही नहीं है। यह मुझे अपनी नीयत में भी बहुत खराब लगेगा। वह बहुत बड़े आदमी हैं और वो जब भी हमसे मिले हैं, बहुत प्रेम और आदर से मिले हैं। हम भी उनको बहुत प्रेम करते हैं। हम अपना शो कर रहे हैं, अपने टाइप का कर रहे हैं। बाकी, वो जैसा करते हैं, वो करने की किसी की औकात नहीं है।'
10 अगस्त से शुरू हो रहा है 'आपका अपना जाकिर'
बता दें कि 'आपका अपना जाकिर' 10 अगस्त से हर शनिवार और रविवार रात साढ़े नौ बजे सोनी टीव पर टेलिकास्ट होगा। जाकिर के शो के पहले गेस्ट फेमस फिल्ममेकर करण जौहर हैं। इस एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज हो गया है। कपिल का शो भी इसी चैनल पर ठीक इसी समय टेलिकास्ट होता था, लेकिन उनके शो का पिछला सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था। इन दिनों वो ब्रेक पर हैं।
पाठको की राय