IPL 2020: Mumbai Indian को जसप्रीत बुमराह ने final का सरताज पहनाया

 Mumbai Indians एक ऐसा नाम जिसे बच्चे से लेकर बुढे तक IPL के दिवाने जानते है। और फैन फोलोविंग कि बात करे तो IPL 2020 में Mumbai indians के 5.8 Million followers है जो बहुत ज्यादा है Mumbai Indians ने अपने विनिंग टाइटल को डिफेंड करने की पूरी दावेदारी पेश कर दी है| जिसके आधार पर गुरुवार को मुंबई की पलटन खासकर jasprit Bumrah कि मदद से IPL 2020 के पहले क्वालीफायर में Delhi Capitals को 57 रनों से परास्त कर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है|

Mumbai Indian in final with the help of jasprit bumrah bowling

Mumbai Indians के हिरो Jasprit Bumrah

इस मैच में MI  के लिए जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Mumbai Indian jasprit bumrah) ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम को छठी बार IPL final का टिकट दिलाया है। इसके साथ ही बुमराह ने इस मैच में कई अनूठे रिकॉर्ड्स भी बना डाले।

दिवाली पर प्याज मे भारी उछाल कि उम्मिद, अबकी बार 100 के पार जाना लगभग तय

दिल्ली के खिलाफ बुमराह का उम्दा प्रदर्शन

IPL 13 में अब तक अपनी भयंकर गेंदबाजी के दम विरोधी टीम के बल्लबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले मुंबई इंडियंस () के गेंदबाजी में पेस दिखाने वाले जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ भी कुछ ऐसा उम्दा प्रदर्शन किया कि बॉलिंग करते हुए बुमराह ने दिल्ली के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन मे आराम करने भेज दिया।

ASUS VivoBook 15 Intel Celeron N3350 15.6-inch HD in just 25,000

Jasprit Bumrah ने 4 ओवर में 1 मेडन और मात्र 14 रन

बुमराह ने शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स के बैटिंग की ऐसी कमर तोडी कि उठपाना मुश्किल हो गय। आलम यह रहा है कि जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल के 4 ओवर में 1 मेडन और मजह 14 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट झटके। बता दें कि 4-14 बुमराह का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है। इस मैच में धामकेदार बॉलिंग के लिए बुमराह को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि आईपीएल के एक सीजन में किसी भारतीय गेंदबाज के जरिए सबसे अधिक विकेट लेने का सरताज भी जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन 27 विकेट चटका कर अपने नाम किया है। इससे पहले यह कारनामा साल 2017 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पेसर भुवनेश्वर कुमार 26 विकेट के नाम था।

ऐसे में इस टूर्नामेंट में फाइनल से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने 27 विकेट हासिल कर दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से पर्पल कैप भी छीन ली है। इसके अलावा टूर्नामेंट में बुमराह ने सबसे अधिक 7 बार एक ही ओवर में 2 विकेट झटके हैं। दिल्ली के खिलाफ पारी पारी 16वें ओवर में बुमराह ने यह उपलब्धि हासिल की।  

तीन माहिने के लिए Free इंटरनेट वाला नया ऑफर, इस तरह उठाए फायदा

Leave a Comment