एक बार फिर रिलीज होगी पीएम मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म, यह हे वजह

PM Modi Biopic Again: नमस्कार दोस्तो आपको बतादे कि फिल्म निर्देशक ओमंग कुमार (Omung Kumar)  द्वारा बनाई गई PM Modi Biopic Film 2019 में रिलीज हुई थी| इसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) बनने से लेकर 2014 के लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने तक के सफर को दिखाया गया है।

हम सभी जानते है कि कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemics) के चलते भारत में मार्च से सभी सिनेमाघरो को बंद कर दिया गया था। लंबे समय के बाद 15 अक्टूबर से फिर से थिएटर्स (Cinema Hall) खुलने जा रहे हैं।

थिएटर्स के फिर से खुलने के साथ विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoy) स्टारर पीएम मोदी की बायोपिक (pm modi biopic film) एक बार फिर रिलीज की जाएगी।

प्रधानमंत्री MODI के सफर को दिखाती है फिल्म

ओमंग कुमार (Omung Kumar) द्वारा निर्देशित PM Modi Biopic 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) बनने से लेकर 2014 के लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने तक के सफर को दिखाया गया है।

PM Modi Biopic फिल्म निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा कि मैं खुश और संतुष्ट हूं कि सिनेमाघर फिर से खुलने जा रहे हैं, और हम अपनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को फिर से रिलीज कर रहे हैं। हमने इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत की है और जो लोग इसे देखने से चूक गए थे।

ममता बनर्जी के ऑफिस के पास पुलिस ने किया BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

उन्हें अब इसे देखने का मौका मिल जाएगा। हम चाहते हैं कि हमारी कड़ी मेहनत से बनाई गई फिल्म को हर एक व्यक्ति देखे।

Union Minister Ram Vilas Paswan died

बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनाई गई थी: MODI BIOPIC

आपको बतादे कि इस फिल्म (Biopic) में विवेक ओबेरॉय के अलावा बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कारेकर, राजेश गुप्ता और अक्षत आर.सलूजा भी हैं।

PM Modi Biopic Film Will Be Re-Released Once Again

राजनीतिक एजेंडे की वजह से फिल्म नहीं देख पाए थे लोग: Co-Producer

फिल्म के सह-निर्माता संदीप सिंह (Co-Producer Sandeep Singh) ने कहा कि सिनेमाघरों के फिर से खुलते ही आज के दौर के सबसे अधिक प्रेरणादायी नेता की कहानी को देखने से बेहतर क्या हो सकता है।

चूकि रिलीज के समय कुछ राजनैतिक एजेंडों के चलते कई लोग इस फिल्म को नहीं देख पाए थे, वो अब इसे देख सकेंगे।

क्या फिर से दिखेगा वही जादू?

ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) की भूमिका निभाई थी, और जरीना वहाब ने हीराबेन मोदी का किरदार निभाया था।

फिल्म काफी पॉपुलर हुई थी लेकिन अब देखना होगा कि क्या अपनी रिलीज (Release) में एक बार फिर से ये फिल्म वही जादू दिखा पाएगी या नहीं।

IPL CSK vs RCB: आज धोनी-कोहली में मुकाबला, जाने CSK से कोन होगा बाहर

Leave a Comment