IPL CSK vs RCB: आज धोनी-कोहली में मुकाबला, जाने CSK से कोन होगा बाहर

IPL CSK vs RCB: आईपीएल 2020, के 13वें सीजन के 25वें मुकाबले में शनिवार को एम. एस धोन की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने (IPL CSK RCB match) होंगी। दुबई में यह मैच शनिवार यानी आज (Today) शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। 

आपको बतादे कि चेन्नई (‌CSK) की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। वह अब तक 6 मैचों (Match) में सिर्फ दो जीत हासिल कर पाई है, और अंक तालिका में छठे स्थान पर है। जबकि, बेंगलुरु 5 मैचों में 3 जीत के साथ 5वें स्थान पर है। यानी दोनों टीमें टॉप-4 से बाहर हैं।    

जाने क्या कहते है इनके आंकड़े..? 

खबरो के मुताबिक आईपीएल रिकॉर्ड (IPL CSK RCB match) की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अब तक 24 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं। चेन्नई ने 15, जबकि बेंगलुरु ने 8 में जीत हासिल की है। आपको बतादे कि इनका एक मैच (Match) बेनतीजा रहा था।

धोनी की टीम को लेना होगा बड़ा फैसला

सुत्रो के मुताबिक आपको बतादे कि, चेन्नई टीम (IPL CSK RCB match) में हरफनमौला केदार जाधव का पत्ता कट सकता है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। चेन्नई को जीत के करीब पहुंचकर 10 रनों से पराजय झेलनी पड़ी और जाधव की रक्षात्मक बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई।

अब देखना यह है कि आम तौर पर बदलाव करने से हिचकिचाती रही टीम 35 साल के जाधव को ही उतारती है या किसी और को मौका मिलता है।

कप्तान धोनी खो चुके हैं अपना फॉर्म

शेन वॉटसन के फॉर्म में लौटने और फाफ डु प्लेसी के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चेन्नई का मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ है। कप्तान धोनी खुद उस फॉर्म में नहीं हैं, जिसके लिए जाने जाते हैं। जाधव को बाहर करने पर ऋतुराज गायकवाड़ या एन जगदीशन को उतारा जा सकता है, जिन्हें 2018 से कोई मौका नहीं मिला है।

IPL CSK RCB today match

चेन्नई के गेंदबाजों ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। पीयूष चावला की जगह आए कर्ण शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी लिये। तेज गेंदबाजी का दारोमदार दीपक चाहर, सैम कुरेन और शार्दुल ठाकुर पर रहेगा।

IPL 2020: IPL में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने

कैप्टन कोहली अब फॉर्म मे

दूसरी ओर RCB के पास कोहली जैसा कप्तान और बल्लेबाज है, जो राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ फॉर्म में नजर आए| युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है, एरॉन फिंच से भी आक्रामक पारी की उम्मीद रहेगी|

IPL CSK RCB today match

गेंदबाजी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को छोड़कर किसी ने प्रभावित नहीं किया। उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी महंगे साबित हुए। श्रीलंका के इसुरू उदाना के आने से गेंदबाजी को बल मिलेगा।

टीमें इस प्रकार हैं –

चेन्नई सुपर किंग्स CSK

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा।

Beauty, Skin Care Tips: घरेलू टिप्स अपनाएं, हर मौसम में चमकदार निखार पाए

Leave a Comment