Housefull 4: क्या है स्टोरी, सुपरहिट होगी या नही, नहीं तो क्यो ?

Housefull 4: नमस्कार दोस्तो आपको बतादे कि हाल हि मे रिलीज हुइ फिल्म Housefull 4 जिसकी All information हम आपको बताने जा रहै है। सबसे पहले आपको यह बतादे कि Housefull 4 के Director फरहाद सामजी  है। यह एक Multistarar फिल्म है । जिसमें काई एक्टर और एक्ट्रेस है, जिसकी वजह से  Housefull 4 काफी हिट हो सकती है।

Housefull 4: What is the story

Housefull 4  में यह एक्टर और एक्ट्रेस है जिसमे  अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडेय और ढेर सारे सितारों होने के बाद भी ……..

Housefull 4 actor – actress

  • अक्षय कुमार — राजकुमार बाला देव सिंह / हैरी
  • रितेश देशमुख — बांगड़ू महाराज / रॉय
  • बॉबी देओल — धरमपुत्र / मैक्स
  • कृति सेनन — राजकुमारी मधु / कृति
  • पूजा हेगड़े — राजकुमारी माला / पूजा
  • कृति खरबंदा — राजकुंरी मीना / नेहा
  • राणा दग्गुबाती
  • बोमन ईरानी — बटुक पटेल
  • चंकी पांडे — आखरी पास्ता
  • रंजीत
  • जॉनी लीवर — मिठाई जी
  • नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
  • राजपाल यादव — गुस्दे
  • प्रदीप रावत— राणा जी
  • खीमराज सोनी

जी हा’ दोस्तो आपने हाउसफुल 4′ का “Bala song” तो बहुत बार सुन हि लिया होगा अब अगर Housefull 4 मुवी कि बात करे तो बताया जा रहा है कि यह movie जैसा Song है वैसी movie नहीं है।

क्या है Housefull 4 कि स्टोरी

आपको इत्तेलाक कर दे कि Housefull 4 की कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय, बॉबी, रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन कुछ कारनो से दोनों एक दुसरे से जुदा हो जाते हैं।

लगभग छह सौ साल बाद तीनों Pair  पुनर्जन्म लेते हैं, और फिर शुरू होती है, हाउसफुल जैसा कन्फ्यूजन। कपल्स का मिस मैच और एक के बाद एक ढेर सारे कैमियो। कुल मिलाकर हाउसफुल 4 को पहले तीन पार्ट की तर्ज पर ही गढ़ने की कोशिश की गई है।

‘हाउसफुल 4’ कि स्टोरी बेहद कमजोर

बताया जा रहा है कि कहानी बेहद कमजोर है।और तो और जबरदस्ती के जोक्स ठूंसे गए हैं, और कई जगह तो हंसी भी नहीं आती है। ऐसा लग रहा है कि डायलॉग्स बहुत ही फीके हैं।

‘हाउसफुल 4’  कि स्टोरी में एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में इतने एक्टर हैं और कई तो इतने बेतुके हैं कि समझ ही नहीं आता उन्हें इस मुवी में क्यों डाला गया है! अक्षय कुमार हमेशा की तरह एक्टिंग में कुछ ज्यादा ही लाउड नजर आते हैं। रितेश देशमुख को भी इसी तरह के अंदाज में देखा जा चुका है।

फिल्म के बाकी एक्टर भी कोई ज्यादा कुछ नहीं कर पाते हैं। सिधी बात तो यह है कि एक कमजोर और बेतुकी कहानी के आधार पर सितारों की फौज को खड़ा किया गया है जिस वजह से फिल्म की नींव चरमराती नजर आती है। फिल्म का कोई भी एक्टर ऐसा नहीं है जो दिल या दिमाग पर अपनी छाप छोड़कर जाता है।

‘हाउसफुल 4’ कि स्टोरी Overview

‘हाउसफुल 4’ कि स्टोरी और डायरेक्शन की बात करें तो फरहाद सामजी ने फिल्म को बेहद कमजोर और पुराने कॉन्सेप्ट पर खड़ा करने की कोशिश की है। फिल्म में स्टोरी के नाम पर कुछ भी नहीं है पुरी फिल्म बकवास है। पुरी फिल्म मे सिर्फ ‘हाउसफुल 4′ का ‘बाला’ सॉन्ग जरूर अच्छा है, लेकिन बाकी गाने उम्मिद पर खरे नहीं उतर पाए हैं।

आपने अभी तक देखा होगा कि  दीवाली के मौके पर अकसर कॉमेडी फिल्मों को रिलीज किया जाता है, इस बार हाउसफुल 4‘ आई है, लेकिन कॉमेडी, कहानी और एक्टिंग तीनों ही मोर्चे पर फिल्म दीवाली कि रोशनी जैसा काम नहीं कर पाई है।

हाउसफुल 4‘ का बजट मात्र 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन दीवाली का वीकेंड होने की वजह से ‘हाउसफुल 4’ को अच्छी ओपनिंग मिल सकती है, लेकिन इसका बाकी का सफर संघर्ष भरा रह सकता है।

 यह भी जाने- कम समय में कैसे कमाए पैसे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment