इंटरनेट और सोशल मीडिया पर हो रहा वाइरल ‘बाला शैतान का साला’, Housefull- 4 के मजेदार पोस्टर्स

 नमस्कार दोस्तो, आपको जानकारी देदें कि Housefull-4  के पोस्टर आज सोशल मीडिया और इंटरनेट   पर शेयर कर दिया गया हैं।  जिसका  अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर वादा किया था, उनकी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 के पोस्टर्स सामने आए हैं। ये काफी इंट्रेस्टिंग दिख रहे हैं और फॉलोअर्स को भी काफी पसंद आ रहे हैं।

Housefull- 4 Funny posters

 Housefull- 4 Interesting  posters

आपको बतादे Housefull‌-1, 2,3  के  बाद  अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4  के पोस्टर आने के बाद इंतज़ार कि घड़ी  खत्म हो गई।  अक्षय कुमार के  फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वह इसके नए-नए पोस्टर्स के साथ लोगों के मन में उत्सुकता जगाते जा रहे हैं।  बीते दिनों उनकी फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें यह कहा गया था कि 16वीं सदी से 21वीं सदी के युग में एंट्री के लिए तैयार रहें।

आज यानी बुधवार 25 सितंबर  को अक्षय ने इसका एक मजेदार पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें लिखा है, मिलिए 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से । तो हाउसफुल 4 के ट्रेलर में गवाह बनिए, कैसे गड़बड़ियों, कन्फ्यूजन और पागलपन के साथ वह अपना यह सफर तय करते हैं।

चर्चा के साथ आपको बतादे कि इसका ट्रेलर  27 सितंबर को आ रहा है।  अक्षय के अलावा रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने भी पोस्टर्स शेयर किए हैं।

बाला शैतान का साला: Housefull- 4

 Housefull- 4 Interesting  posters

अपनी ही बेटी पूजा भट्ट को KISS से मुसीबत में महेश भट्ट, जान से मारने की धमकी….!

पोस्टर के शेयर करने के साथ इसमे लिखा है “बाला शैतान का साला”, जिसे लेकर अक्षय के फॉलोअर्स के  कॉमेंट्स भी  काफी आ रहा हैं और इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म काफी एंटरटेनिंग हो सकती है।

जानकर आप काफी उत्साहित होंगे कि अक्षय कुमार बॉलिवुड के एक ऐसे Great actor हैं जो ऐक्‍शन सीन्‍स और स्‍टंट्स के लिए मशहूर हैं साथ ही साथ सामाजिक और  देश से जुड़ी फिल्मो के लिए जाने जाते है । ‘

सूर्यवंशी की शूटिंग मे व्यस्त : अक्षय

इन दिनों वह डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘सूर्यवंशी‘ की शूटिंग मे व्यस्त  हैं। हाल ही में अक्षय ने अपने ट्विटर पर एक तस्‍वीर साझा की जिसमें वह शूटिंग के दौरान हेलिकॉप्‍टर से लटकते और आगे रोहित शेट्टी बाइक पर नजर आ रहे हैं।

तस्‍वीर के साथ अक्षय ने लिखा कि यह स्‍टंट आप लोग कभी भी ट्राइ न करें, इसे एक्‍सपर्ट के सुपरविजन में परफॉर्म पर किया गया है। अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।

एमी जैक्सन बनी पहली बार माँ नन्हे बेटे की पहली तस्वीर, देखें Cute Photo

Leave a Comment