नमस्कार दोस्तो: आपको बतादे कि pop- Singer Yo Yo Honey Singh ने फिल्म पागलपंती के लिए गाना गाया है जो शोसल मिडिया पर बहुत ज्यादा वाइरल हो रहा है। आपको बतादे कि फिल्म पागलपंती में में अहम किरदार निभाने जा रहे है कई दिग्गज स्टार जिनमें जॉन अब्राहम साथ हि साथ अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं।

पागलपंती का ‘ठुमका’: Honey Singh
बॉलीवुड इन्डट्री के दिग्गज स्टार में से एक जॉन अब्राहम (John abraham) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पागलपंती (Pagalpanti)’ के काम काज मे काफी Busy हैं। इसी के चलते जॉन अब्राहम ने अपनी औडियंस को खुश करने के लिए फिल्म पागलपंती का एक गाना ‘ठुमका’ शनिवार को रिलीज किया गया।
पागलपंती का ‘ठुमका‘Honey Singh गाया
जिसे Honey Singh ने गाया है हनी सिंह कि आवाज में यह गाना लोगों को बहुत पसंद आ और लोग इसे बहुत ज्याद वाइरल भी कर रहे है, शायद यही वजह रही होगी कि टी-सीरीज द्वारा कुछ समय पहले अपलोड किए गए इस गाने को इब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। Honey Singh के इस गाने में फिल्म के सारे स्टार कास्ट नजर आ रहे हैं।
फिल्म पागलपंती में जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं।आपको बतादे कि फिल्म ‘पागलपंती’ सिनेमाघरों में इस साल 22 नवंबर को रिलीज होगी।
बॉलीवुड इन्डट्री में कॉमेडी के शहनशाह माने जाने वाले अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने ट्रेलर से ही लोगों का दिल में कामयाब हो चुकी है। रिलीज हुए ट्रेलर को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फिल्म तगड़ा एंटरटेनमेंट दे सकती है। आपको आगाज कर दे कि इसके पहले भी अनीस बज्मी के डायरेक्शन में कई सुपरहिट कॉमिक फिल्में बॉलीवुड को मिल चुकी हैं और काफी सुपरहिट भी रही है। इनमें नो एंट्री, वेलकम, सिंह इज किंग, रेडी जैसी फिल्में शामिल हैं।