Google Pixel 4A launch date, price and specifications

GOOGLE PIXEL 4A:  नमस्कार दोस्तो आपको बतादे कि Google ने बुधवार को लेट-नाइट एक इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन्स Pixel 5 और Pixel 4a 5G को लॉन्च किया। हालांकि, ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च नहीं होंगे। लेकिन,  नॉन-5G Google Pixel 4A को भारत में लॉन्च किया जाएगा| तो आज हम आपको Google pixel 4A launch date price and features के बारे मे बताएंगे।

Launch Date

सुत्रो के मुताबिक Google ने फिलहाल अपने नए स्मार्टफोन Google Pixel 4a की launch date से पर्दा नहीं उठाया है| पिछले हफ्ते कंपनी द्वारा केवल यही पुष्टि की गई थी कि कंपनी 3 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

Xiaomi Redmi Note 10 Pro Price, Camera, Launch Date, Feature In India

हालांकि, यह उम्मीद करना बिल्कुल सुरक्षित है कि कंपनी अमेरिकी समय अनुसार इसी सुबह लॉन्च कर सकती है, भारत में उस वक्त शाम हो रही होगी।

price

खबरो के मुताबिक आपको बतादे कि इस फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी हासिल हो चुकी है, लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसके 64 जीबी मॉडल की कीमत $299 (लगभग 22,400 रुपये) होगी।

वहीं 128 जीबी मॉडल की कीमत $349 (लगभग 26,100 रुपये) हो सकती है। आपको बताते चले कि ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में भी दस्तक देगा। हालांकि, भारतीय कीमत से संबंधित फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आपको बतादे कि, Google Pixel 3a और Pixel 3a XL स्मार्टफोन पिछले साल मई में लॉन्च किए गए थे, जिनकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये थी।

specifications  

गूगल pixel 4A को लेकर बताया गया है कि यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा, जिसके साथ लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच दिया जाएगा।

फोन में 5.8 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, जो कि होल-पंच डिज़ाइन के साथ आएगा। अटकले लगाई जा रही हैं कि फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 618 जीपीयू और 6 जीबी रैम से लैस होगा।

Google Pixel 4A Launch date Price and Specifications

स्टोरेज की बात करें, तो Google pixel 4A स्मार्टफोन में 64 जीबी और 128  जीबी का विकल्प मिलेगा।

What Is Homeschooling, Is Right For You? Homeschooling Resources


camera

वहीं, इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 12.2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता Google pixel 4 की तरह होगी।

नए लीक में सामने आया था कि फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी शामिल होगा।

इसके अलावा फोन में 3,080 एमएएच बैटरी के साथ 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

हाथरस जैसा एक और वाकया : 22-वर्षीय दलित युवती से गैंगरेप, निर्मम पिटाई से मौत

Leave a Comment