दिशा पाटनी की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर जारी, बहुत जल्द होगा ट्रेलर लांच

नमस्कार दोस्तों; आपको बता दे की दिशा पाटनी (Disha Patani), आदित्य रॉय कपूर और  अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘MALANG’ film का पहला लुक जारी कर दिया है | जिसमें से दिशा का लुक काफी ग्लैमरस है| इस पोस्टर में लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने को-स्टार आदित्य रॉय कपूर को उनके कंधे पर बैठकर kiss करती नजर आ रही हैं। इनकी इस फिल्म का यह पहला लुक देख सभी दर्शक दंग रह गए|

Disha Patani upcoming film 'MALANG' poster will soon release trailer

फिल्म के फर्स्ट लुक को जारी करते हुए आदित्य रॉय कपूर  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  पर एक रंगीन  पोस्टर अपलोड किया है| इसके कैप्शन में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने लिखा है, “प्यार जितना शुद्ध होता है, उतनी ही घृणा भी| #malangfirstlook  6 जनवरी को इसका ट्रेलर लांच होगा|”

राहुल गांधी का फिर विवादित बयान बोले – असम को RSS की चड्डी वाले नहीं चलाएंगे..

आदित्य रॉय कपूर से प्रभावित  अभिषेक बच्चन

जानकारी के लिये आपको बता दे की, इस पोस्टर में आदित्य रॉय कपूर अपने सुडौल ऐब्स का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं| आदित्य रॉय कपूर के इस लुक से प्रभावित होकर अभिषेक बच्चन ने कमेंट किया, “शानदार”. वहीं| और इस फिल्म में अनिल कपूर के लुक की बात करें तो वह पोस्टर में अपने हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं, जिससे सिद्ध होता है कि, वह फिल्म में खलनायक का किरदार निभा रहे हैं|

दिशा-आदित्य के बीच अंडरवॉटर किसिंग सीन…

आपको बताते चले की इस फिल्म में दिशा-आदित्य के एक कीशिंग (kiss) सीन भी है| इस फिल्म को और रोमांटिक बनाने के लिए दिशा और आदित्य ने एक अंडरवॉटर किसिंग सीक्वेंस शूट किया है, जो लगभग 1 मिनट का है। इस अंडरवॉटर किसिंग सीक्वेंस की तैयारी के लिए, इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने शूटिंग से पहले मई में दोनों कलाकार दिशा-आदित्य को तैयारी के लिए दो दिनों का वक्त दिया था।

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का टीजर रिलीज, अक्षय, अजय और रणवीर एक साथ नजर आएंगे

इस सीक्वेंस में दिशा और आदित्य को कम से कम 1 मिनट के लिए पानी के नीचे रहने की जरुरत थी, इसलिए सांस रोकने की क्षमता को और मजबूत बनाने के लिए ट्रेनिंग दी गई और फिर इस सीक्वेंस को एक दिन में गोवा शेड्यूल के दौरान शूट किया गया। यह एक मुश्किल शूट था क्योंकि Aditya Roy Kapoor और Disha Patani को अपने सांस लेने के पैटर्न के बीच तालमेल बिठाने की आवश्यकता थी जो उन्होंने बखूबी कर लिया। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

फिल्म में अनिल कपूर, कुणाल खेमू भी नजर आएंगे। फिल्म ‘मलंग’ को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग और जय शेवक्रमणी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी है|

हार्दिक पंड्या ने नताशा से किया सगाई का ऐलान, देखें सगाई के वायरल Videos

Leave a Comment