नमस्कार दोस्तो, आप सभी ने फिल्म “कबीरसिंग” तो देखी है होगि और आप्को बेहत पसंद भी आई होगी। उसी फिल्म में अहम रोल अदा करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवानी आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाट कि गई। खास बात यह रही कि यहाँ इनका’ पिंक लुक‘ था जो हर किसी कि नज़रो को अपनी तरफ मोड रहा था . आप अंदाज भी नहीं लगा सकते कि इस दौरान वो खूबसूरत लग रही थीं.
Pink look: Kiara Advani

अक्षय कुमार कि फिल्म LAXMMIBOMB पोस्टर Release, देखे LAXMMI लूक
पिंक लूक मे कियारा काफी व्यस्थ दिख रही थी। जब एयरपोर्ट पर कियारा कि फोटो क्लिक कि गई उसमे साफ-साफ नज़र आ रहा है कि कियारा आडवानी इस अपने मोबाइल फोन में कितनी बिज़ी नज़र आई.
हालंकि पब्लिक को देख उन्होंने अपने फोन को बैग में रख दिया और अपने ही स्वैग के साथ वहां से निकल गईं.
जश्न ए ‘कबीर सिंह’
आपको हमने पहले हि इत्तेलाक कर
दिया कि कियारा आडवानी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘कबीर सिंह’ की कामयाबी का जश्न मना रही
हैं आपको बतादे कि. ‘कबीर सिंह’ में कियारा आडवानी ने अभिनेता
शाहिद कपूर ने साथ रोमंस किया था जिसमे वहाँ उनका अलग ही स्वैग था। और यहाँ इस अंदाज
नज़र आई।
आपको शायद जानकारी होगी कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कारोबार किया है.
कबीर सिंह ने कमाए सबसे ज्यादा
चलिए चर्चा करते चले कि कियारा आडवानी बहुत खुशनसीब एक्ट्रेस रही है। क्यौंकि उनकी यह फिलम
इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है मे से एक है और कियार इस वक्त
भी इस सफलता को पुरी तरह से एजाय कर रही है।
कबीर सिंह ने इतने करोड कमाई कि थी
कियारा और शाहिद कपूर कि इस
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह ने 274 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का
कारोबार किया है.
कियारा आडवाणी बॉलीवुड और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है। आपको बतादे कि उन्होने नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी, लस्ट स्टोरीज और फिल्म द अनटोल्ड स्टोरी में भी अहम रोल अदा किया था।