इस खास मोके पर दयाबेन कि शो मे धमाकेदार एंट्री

नमस्कार दोस्तो, आप को बता दे की सब टीवी सिरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शो से 2 साल तक दुर रही दयाबेन यानी दिशा वाकाणी की वापसी की चर्चा फिर तेज हो गई है। जैसा कि हमारी जानकारी के अनुसार 2 साल शो से दूर रहने के बाद दयाबेन नवरात्रि पर धमाकेदार एंट्री के साथ शो मे वापसी कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि उनकी वापसी के एपिसोड में उनके ऑनस्क्रीनि पति जेठालाल यानी दिलीप जोशी का महत्वपुर्ण योगदान होगा।

Dayaben's show with a bang on this special occasion

दयाबेन की एंट्री इस खास पल पर

जानकारी के मुताबिक, शो के एक अपकमिंग एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य दयाबेन और उनके गरबा डांस को मिस करते नजर आएंगे। इनमें  उनके ऑनस्क्रीनि पति जेठालाल भी शामिल हैं, जो मातारानी के सामने जाकर दया की वापसी तक गरबा न खेलने का प्रण लेंगे।

सभी सोसाइटी में बस दया की तलाश में लग जाएंगे और तभी सभी सोसाइटी  वालो को निराशा हाथ लगेगी, तब दया की शानदार एंट्री होगी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के निर्माता दया की एंट्री को ज्यादा से ज्यादा स्पेशल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

असित कुमार मोदी ने कि वापसी की खबर पुष्टि

पिछले कई दिनों से अट्कले चल रही थी कि अब शो मे दया बेन यानि दिशा वकानी कि वापसी होंगी भी या नही , लेकिन  प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने खबर की पुष्टि की थी कि दिशा वकानी इस शो मे दया बेन के रुप मे वापसी करेगी। एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में असित कुमार मोदी ने कहा था कहा था, “दिशा दया के रूप में वापसी कर रही हैं।

इसमें एक महीने का समय लग सकता है। हम बार-बार उनसे शो में लौटने का निवेदन कर रहे थे, लेकिन वे यह कह रही थी कि ‘मेरी बेटी छोटी है, मे उसे अभी अकेली नहीं छोड़ सकती।’ लेकिन अब लग रहा है कि उन्होंने वापसी का इरादा बना लिया है।

दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो से  लीव पर गई थी। दिशा मैटरनिटी के कारण लीव पर गयी थी । लीव पर नवंबर 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया, लेकिन दो साल बाद भी दर्शक आज भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

4 घंटे और महीने में सिर्फ 15 दिन काम करेगी

बीच में ऐसी खबरें सुनने मे आई थीं कि दिशा वकानी के पति मयूर पढिया ने शो मे  एक्ट्रेस के लिए दिन में केवल 4 घंटे और महीने में सिर्फ 15 दिन काम करने की बात रखी थी, जिसे शो के निर्माता ने मानने से इनकार कर दिया था। लेकिन दिशा वकानी अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे फिर से इस नवरात्रि के अवसर पर धमाकेदार वापसी करने जा रही है ।

WAR के बाद अब ‘धूम 4’ में रितिक रोशन की एंट्री होगी या नहीं

Leave a Comment