Bole Chudiyan Teaser रिलीज, देख़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोमांस

नमस्कार दोस्तो, Bole Chudiyan Teaser Release नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रो उनके नए लूक और अंदाज में देखने के लिए तैयार हो जाइए। क्योंकि उनकी नई फिल्म में नवाज वो काम कर रहे हैं जिससे शाहरुख खान ने अपनी पहचान बनाई…. अर्थत रोमांस, अब नवाजुद्दीन भी इस मामले में वे अपने कदम बढ़ा रहा हैं। और वह लोगो को काफी भा रहा है।

Nawazuddin Siddiqui’s romance

Nawazuddin Siddiqui's romance

दरअसल, आपको इतेलाक कर दे कि सिद्दीकी साहब की नई अगली फिल्म बोले चूड़ियां की पहली Treaser जारी हो गया है। और यह जानकारी खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है। इसमें वह तमन्ना भाटिया के साथ इश्क करते नज़र आ रहे रहे हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक चूड़ी बेचने वाले का रोल कर रहे हैं।

अपुन को लाइफ में कोई लफड़ा नहीं चाहिए

सोशल मीडिया पर शैयर करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा है ‘अब अपुन को लाइफ में कोई लफड़ा नहीं चाहिए, बस रोमांस, रोमांस और फैमिली.. बोले चूड़ियां की झलक देखिये।’ इसके बाद उन्होंने इस फिल्म के गाने से जुड़े लोगों को भी हैश टैग किया है। जानकारी देदे कि कुछ दिन पहले ही इसके मेकर्स ने ‘स्वेगी चूड़ियां’ गाने को भी रिलीज किया थाl इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रैप किया हैl

कौन- कौन है इस मुवी में

‘Bole Chudiyan में अनुराग कश्यप, राजपाल यादव और आदित्य श्रीवास्तव के भी अहम रोल हैं। इसमें खास बात यह भी है कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी भी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। शम्स ही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इसका राजस्थान का शेड्यूल पूरा हुआ था और अब मांडवा में शूट शुरू होने वाला है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया:रोमांस

Nawazuddin Siddiqui's romance

तो चलिए आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया पहली  बार एक साथ काम कर रहे हैं और पहली ही बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया रोमांस भी इसी फिल्म मे कर रहै है। आपको बतादे कि पहले मौनी रॉय को यह रोल दिया गया था| लेकिन बाद में इस फिल्म में उनकी जगह तमन्ना भाटिया को लिया गयाl मौनी राय ने ही इस फिल्म को शूट से पहले मना कर दिया था।

Dance Diwane-2 में प्रियंका चोपड़ा ओर माधुरी दिक्षित ने किया फाडू डांस

Leave a Comment