नमस्कार दोस्तो: आपको बत्तादे कि बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Election Results 2020) की 243 सीटों के लिए जारी वोटों की गिनती 221 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं| रुझानों में महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है। महागठबंधन 114 सीटों पर आगे है। जबकि एनडीए ने भी कमबैक करते हुए 101 सीटों पर बढ़त बना ली है| 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. हालांकि अभी ये शुरुआती नतीजे हैं|
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव आगे
महागठबंधन के प्रमुख चेहरे तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। इसके अलावा, मधुबनी से RJD के समीर महासेठ, राजनगर से BJP के रामप्रीत पासवन, फुलपरास से कांग्रेस के कृपानाथ पाठक, लौकहा से JDU लक्षमेश्वर राय, बाबूबरही से LJP के अमर नाथ प्रसाद , बेनीपट्टी से BJP के बिनोद नारायण झा और झांझरपुर से BJP के नीतीश मिश्रा आगे चल रहे हैं।

मधेपुरा के आलमनगर से जेडीयू और मधेपुरा सदर से भी जेडीयू आगे चल रही है। कसबा से कांग्रेस के अफाक आलम, रुपौली से जेडीयू की बीमा भारती, धमदाहा से जेडीयू की लेसी सिंह, बलरामपुर विधानसभा से माले के महबूब आलम आगे चल रहे हैं।
EVM इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन नही MVM मोदी वोटिंग मशीन है: राहुल गांधी
bihar election results में नीतीश का भविष्य दांव पर
बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान हर दौर में नीतीश ने अपने सुशासन की दुहाई दी और जनता से समर्थन मांगा लेकिन जमीनी हकीकत का शायद उन्हें एहसास चरण दर चरण और रैली दर रैली होने लगा था, तभी तो आखिरी चरण में नीतीश ने आखिरी दांव खेला।
नीतीश कुमार के इस बयान के आते ही राजनीतिक पंडितों ने इसके मायने तलाशना शुरू किया। किसी ने इसे आखिरी चरण से जोड़ा, किसी को ये संन्यास का ऐलान लगा तो किसी को इसमें सहानुभूति वाली सियासत नजर आई थी। कई बार तो ऐसा लगा कि जैसे नीतीश थक चुके हैं।
तीन माहिने के लिए Free इंटरनेट वाला नया ऑफर, इस तरह उठाए फायदा