नमस्कार दोस्तो, आपको बतादे कि जॉन अब्राहम एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैै।जॉन अब्राहम (John abraham) कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग भी कर चुके है, मॉडलिंग करने के बाद, John abraham ने 2003 से अपना फ़िल्मी करियर का सुभारम्भ किया। वर्ष 2007 कि फ़िल्म के लिए उनका नाम फ़िल्म फेयर कि सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में किया गया। Batla House Box Office Collection Day 12: जॉन अब्राहम (John abraham) की फिल्म ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कुछ हि दिनो मे कमाए 90 करोड़.
किस के आधार पर बनी फिल्म..
19 सितंबर 2008’ में हुए ‘बाटला हाउस’ दिल्ली मे हुए एनकाउंटर पर आधारित है। आपको बता दे कि इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के जरिए लोग इस फर्जी एनकाउंटर की कहानी को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे. कमाई से अलग इस फिल्म ने अपने कंटेंट से भी दर्शकों का दिल जीता है| जॉन अब्राहम (John abraham) और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘बाटला हाउस’ का बॉक्स ऑफिस का पर सफर जारी है। ‘ हालांकि इस फिल्म की कमाई अब थोड़ी धीमी पड़ गई है। ।
अब तक कितनी कमाई कि ‘बाटला हाउस’ ने
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John abraham) की इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है।आपको बता दे कि 15 अगस्त पर रिलीज हुई ‘बाटला हाउस ने पहले दिन ही 15.55 करोड़ कमाए है। इस फिल्म ने केवल 3 तीनों में 30.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। खबरो के हिसाब से इस फिल्म ने अब तक लगभग 90 करोड़ रुपये की कमाई की है, हालांकि इसके अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं आए हैं।

किसकी भूमिका निभाई जॉन ने
आपको बता कि ‘बाटला हाउस फिल्म 2019 भारतीय एक्शन फिल्म है, इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John abraham) ने डीसीपी संजीव कुमार की अहम भूमिका निभाई है। जिन पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगा था..