अभिनेता आसिफ बसरा ने अपने घर हिमाचल प्रदेश मे कि खुदखुशी

इस कोरोना महामारी लॉकडाउन मे पहले तो बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिह राजपुत ने खुदखुशी कि थी। ओर अब बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा (Asif Basra) ने खुदखुशी (Suicide Case) कर लिया है। पुलिस के अनुसार वो हिमाचल प्रदेश के अपने घर में मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि कांगड़ा जिले के धर्मशाला (Dharamshala) में बसरा ने मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे (Cafe) के पास सुसाइड किया है।

आपको बतादे कि आसिफ बसरा (Asif Basra) अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ और राहुल ढोलकिया की फिल्म ‘परजानिया’ में नजर आ चुके थे। इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग के लिए जमकर तारीफ भी हुई थी। आसिफ बसरा ने फिल्म ‘लम्हा’ में भी अहम किरदार निभाया था।  इसके अलावा वह ‘once upon a time in mumbai’ में भी काम कर चुके थे।

53 वर्षीय आसिफ बसरा सुपरहिट वेब सीरीज (web series) ‘पाताल लोक’ और ‘हॉस्टेजेस’ में भी काम कर चुके थे।

दिवाली क्यो ओर कैसे मनाते है, जाने इसका पुरा महत्व

आसिफ बसरा (Asif Basra Suicide) के निधन पर मनोज वाजपेयी ने ट्वीट किया: “क्या? यह बहुत चौंकाने वाला है। लॉकडाउन से ठीक पहले उसके साथ शूट किया। हे भगवान.”

मनोज वाजपेयी के साथ ही हंसल मेहता ने भी ट्वीट किया: आसिफ बसरा. यह सच नहीं हो सकता। यह बहुत दुखी करने वाला है। आसिफ बसरा (Asif Basra death) के निधन पर स्वरा भास्कर ने लिखा: ‘नो.’ आसिफ।

Actor Asif Basra Suicide in his home | Asif Basra Commits Suicide

जाने कौन हैं आसिफ बसरा? who is asif basra actor

खबरो के मुताबिक आसिफ बसरा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक, हर जगह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘काय पो छे’ (kai po che) में भी अहम रोल निभाया था।

इसके अलावा आसिफ ने रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ में भी बढ़िया काम किया था। उन्होंने ऋतिक रोशन की krrish 3 और सैफ अली खान की कालाकांडी मे भी बेहतरीन काम किया था।

Asif Basra Suicide in his home | Asif Basra Commits Suicide

वेब सीरीज की बात करें तो आसिफ ने पाताल लोक और होस्टेजेस में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। आसिफ ने हर बड़े सितारे के साथ कभी ना कभी काम किया है। ऐसे में अब जब वे इस दुनिया में नहीं हैं, तो पूरा बॉलीवुड गमजदा है। हर कोई इस कमाल के अभिनेता को याद कर रहा है।

living Room Decoration Tips And Ideas, How to Decor living room

Leave a Comment