अक्षय कुमार कि फिल्म LAXMMIBOMB पोस्टर release, देखे LAXMMI लूक

नमस्कार दोस्तो, जैसा कि आप को बता दे की अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का पोस्टर रिलीज हो गया है , इस पोस्टर में अक्षय ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार कि इस फिल्म के पोस्टर मे अक्षय के माथे पर एक बड़ी लाल बिंदी, लाल साड़ी और मीडिल पार्टेड बन में अक्षय काफी डिफरेंट लुक मे नजर आ रहे है .

अक्षय कुमार का ये लुक सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है. अक्षय कुमार का इस लूक मे डरावने नजर आ रहे है।

 LAXMI BOMB poster

Akshay Kumar’s LAXMI BOMB look

 अक्षय कुमार हर किसी प्रकार की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं फिर चाहे वह देशभक्ति , रोमंटिक, या , इमोशनल हो या फिर किसी भी प्रकार की हो,अक्षय हर किरदार में आसानी से घुल जाते हैं चाहे फिर वो कॉमेडी हो या इमोशनल. आज अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. पोस्टर में अक्षय ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आ रहे हैं.फिल्म मे अक्षय कुमार के माथे पर बड़ी लाल बिंदी, लाल साड़ी और मीडिल पार्टेड बन में अक्षय काफी अलग नजर आ रहे है. अक्षय कुमार  ये लुक सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है.

अक्षय ने लिखा-

इस कैरेक्टर मैं काफी उत्साहित और घबराया हुआ हूं । लेकिन अपने कंफर्ट जोन को खत्म कर ही लाइफ शुरू होती है।जैसा कि आपको बता दें, लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म तमिल फिल्म कंचना की रीमेक है. लक्ष्मीबॉम्ब में अक्षय कुमार ओर कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में होंगे.

फिल्म में अक्षय कुमार का लूक ट्रांसजेंडर भूत के रूप में दिखाई देगा.फिल्म को लेकर ये भी स्सपेंस बना हुआ है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में ट्रांसजेंडर भूत की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.

2020 मे रिलीज होगी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब

डायरेक्टर राघव लॉरेंस फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को डायरेक्ट कर रहे हैं.ये फिल्म 5 अप्रैल 2020 को रिलीज की जाएगी. इसे फिल्म को तुषार कपूर और शबीना खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की कहानी हाउसफुल 4 के डायरेक्टर फरहाद समजी ने लिखी है. लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म में आर माधवन और शोभिता धुलिपाला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

भारत के Amazing Facts जिन्हे आप नहीं जानते होंगे…तो चलिए जानते है…..

Leave a Comment