स्कॉटलैंड: दुनिया का एक स्कूल जिसमे 25 जुड़वा (Twins ) बच्चों ने एडमिशन लिया, पिछले साल 14 जुड़वा पढ़ने आए थे….!

नमस्कार दोस्तो, स्कॉटिश काउंसिल वेस्ट डन्बर्टशायर के एक स्कूल में इस बार 25 जुड़वा Twins बच्चों ने एडमिशन लिया है। पिछले साल कि तुलना मे इस बार कम ने  एडमिशन लिया। बतादे कि इन सभी की क्लासेस सोमवार (19 अगस्त) से शुरू हो गई। इनमें से आधे बच्चे प्राइमरी और आधे सेकंडरी स्कूल की क्लासेस में पढ़ेंगे।

25 twins

पिछले साल काउंसिल के स्कूल में 14 जुड़वा बच्चों ने एडमिशन लिया था। पिछले दिनों सभी स्टूडेंट्स नई यूनिफॉर्म लेने स्कूल पहुंचे और बेल्समेयर कैंपस में अपने नए क्लासमेट्स से भी मुलाकात की थी।

एजुकेशन डिपार्टमेंट के वाइस कन्वीनर इयान डिक्सन ने बताया, गर्मी की छुट्‌टी के बाद स्कूल शुरू करना बच्चों के लिए एक बड़े बदलाव जैसा होता है। हमारे इन 25 जुड़वा बच्चों समेत सभी स्टूडेंट्स को टीचर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। स्कूल के दिन हम सभी की जिंदगी के बेहतरीन सालों में शुमार होते हैं और मुझे यकीन है कि हर स्टूडेंट्स और ये सभी 25 जुड़वा बच्चे इसे एंजॉय करेंगे।

जानकारी के लिए बतादे कि वैसे भी ट्विन्स (जुड़वा बच्चे) का क्लास में पढ़ना काफी रोमांचक रहता है, क्योंकि ये चाहे कंपीटिटिव हों या नही, लेकिन एक-दूसरे की मदद जरूर करने को तैयार रहते हैं। अगर कोई एक किसी चीज में कमजोर होता है, तो दूसरा उसे न सिर्फ तेजी से सीख लेता है, बल्कि अपने ट्विन को सिखाता भी है।

दिवानी मीरा: कृष्ण से मिलने के लिए महिला ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी, नाविकों ने जान पर खेल कर बचाया

यूनिफॉर्म लेने आई बहनों में जैसमीन और तामजिन हैरिसन  क्लाइडबैंक हाई स्कूल में पढ़ेंगे। जैसमीन ने कहा, हम दोनों काफी नर्वस हैं, लेकिन एक्साइटेड भी हैं। मेरी रुची होम साइंस और कुकिंग में है, इसलिए ये सब्जेक्ट्स तो जरूर पढूंगी।  

Twins in IT career

जैसमीन की तरह पांच साल की हैना और लुइस भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं। करियर आईटी में ही बनाएंगे, इस बात को लेकर आश्वस्त हैं। लुइस ने बताया, मैं तो बड़े होकर कंप्यूटर के साथ खेलना चाहता हूं, बिल्कुल वैसे जैसे मेरे पापा उस पर काम करते हैं।

कृष्ण दिवानी मीरा: कृष्ण से मिलने के लिए महिला ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी, नाविकों ने जान पर खेल कर बचाया

Leave a Comment